21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस टैंकर ने कार में मारी टक्कर, बच्ची की मौत

वारिसलीगंज (नवादा) : नालंदा के गिरियक बाजार में एक गैस टैंकर ने एक मारुति वैन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे मारुति में सवार नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सौर गांव निवासी मुकेश प्रसाद की चार वर्षीय बेटी रिया कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में रिया के 30 […]

वारिसलीगंज (नवादा) : नालंदा के गिरियक बाजार में एक गैस टैंकर ने एक मारुति वैन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे मारुति में सवार नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सौर गांव निवासी मुकेश प्रसाद की चार वर्षीय बेटी रिया कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में रिया के 30 वर्षीय चाचा धर्मेंद्र प्रसाद, 28 वर्षीय चाची कंचन देवी, 12 वर्षीय प्रीति कुमारी, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितेंद्र प्रसाद की 20 वर्षीय पत्नी डोली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज बिहारशरीफ के एक निजी

गैस टैंकर ने कार…
अस्पताल में चल रहा है. पता चला है कि इस सड़क हादसे में मारुति वैन में सवार रिया के मामा बरबिगहा निवासी संजीव कुमार व अभिषेक कुमार को खरोंच तक नहीं आयी है, जबकि मारुति कार के परखचे उड़ गये हैं.
गौरतलब है कि सौर गांव से आठ लोग मारुति वैन से रविवार की शाम राजगीर मेला घूमने जा रहे थे.
इस घटना के बाद गैस टैंकर को छोड़ कर उसका चालक मौके से फरार हो गया. टैंकर को गिरियक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. राजगीर में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से गुस्साये गांव के लोगों ने सोमवार को सौर गांव के समीप सकरी नदी पर बने पुल पर शव को रख कर सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग करने लगे.
जाम की सूचना पर बीडीओ शंभु चौधरी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया. बीडीओ ने बच्ची के पिता मुकेश को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया गुड़िया देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.
इसके बाद सड़क जाम से हटाया गया़
वारिसलीगंज के सौर गांव से राजगीर मेला घूमने जा रहे थे सभी लोग, जाम की सड़क
नालंदा के गिरियक के पास टैंकर के मारुति वैन में टक्कर मारने से हुआ हादसा
छतरपुर में मुठभेड़ टीपीसी के तीन एरिया कमांडर ढेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें