वारिसलीगंज : सूबे के पूर्व मंत्री, राज्यसभा सदस्य व नवादा के पूर्व सांसद कामेश्वर पासवान का सोमवार को पटना के अस्पताल में निधन हो गया. बताया जाता है कि पासवान स्व कर्पूरी ठाकुर सरकार में कल्याण मंत्री, राज्यसभा सांसद व वर्ष 1996 से 98 तक नवादा लोकसभा के सांसद थे. वह 91 वर्ष के थे […]
वारिसलीगंज : सूबे के पूर्व मंत्री, राज्यसभा सदस्य व नवादा के पूर्व सांसद कामेश्वर पासवान का सोमवार को पटना के अस्पताल में निधन हो गया. बताया जाता है कि पासवान स्व कर्पूरी ठाकुर सरकार में कल्याण मंत्री, राज्यसभा सांसद व वर्ष 1996 से 98 तक नवादा लोकसभा के सांसद थे. वह 91 वर्ष के थे और पिछले छह दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
उनके निधन से विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, भाजपा नेता प्रियरंजन श्रीनिवास, जिप सदस्य अंजनी सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह, श्याम सुंदर सिंह, देवाश्रय सिंह, निरंजन सिंह, कंचन कुमार, संजय कुमार मंगल, श्रीकांत बमबम, वासो राम, केदार प्रसाद, कौशलेश सिंह, डाॅ रंजीत कुमार, कृष्णदेव सिंह, दिलीप कुमार राय, विजय किशोर सिंह आदि ने शोक जताया है.
गरीबों के कल्याण के लिए किया काम
कार्यकर्ताओं की चिंता करनेवाले पार्टी में ऐसे नेताओं को हमेशा अग्रिम पंक्ति में याद किया जायेगा. नवादा सांसद के रूप में वह हमेशा गांव गरीब की चिंता में दिखते थे. भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति बतायी. उन्होंने कहा कि प्रख्यात राजनेता व प्रसिद्ध समाजसेवी थे. प्रार्थना सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, विनय सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता, टुनटुन सिंह, अमित राय, बिट्टू साव, सदन सिंह, संजय सिंह, भत्तू मांझी, दीपक कुमार, कुमार सागर सहित कई अन्य मौजूद रहे.