डस्टबीन, हैंड ट्रॉली व वाटर टैंक की हुई निविदा
Advertisement
इस बार भी नहीं हो सका फॉगिंग मशीन का टेंडर
डस्टबीन, हैंड ट्रॉली व वाटर टैंक की हुई निविदा ट्रैक्टर ट्रॉली पर नहीं हो सकी चर्चा नवादा : नगर पर्षद में सोमवार को क्रय समिति का बैठक कर कई उपकरणों के लिए निविदा निकाली गयी़ इसमें 12 लीटर डस्टबीन, 65 लीटर हैंड ट्रॉली, स्टील वाटर टैंक, बड़ी और छोटी फॉगिंग मशीन तथा ट्रैक्टर ट्रॉली का […]
ट्रैक्टर ट्रॉली पर नहीं हो सकी चर्चा
नवादा : नगर पर्षद में सोमवार को क्रय समिति का बैठक कर कई उपकरणों के लिए निविदा निकाली गयी़ इसमें 12 लीटर डस्टबीन, 65 लीटर हैंड ट्रॉली, स्टील वाटर टैंक, बड़ी और छोटी फॉगिंग मशीन तथा ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर किया जाना था़ परंतु, इस बार भी फॉगिंग मशीन का टेंडर नहीं हो सका है़
ट्रैक्टर ट्रॉली पर भीच र्चा नहीं हुई़ जबकि डस्टबीन, ट्रॉली और वाटर टैंकर का टेंडर किया गया़ नप अध्यक्ष पूनम कुमारी व उपाध्यक्ष जमील अख्तर तथा कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी के अलावा जिला लेखा पदाधिकारी नीरज कुमार, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर पदाधिकारी गायत्री कुमारी आर्य तथा उद्योग विस्तार पदाधिकारी बेनोडिक तिग्गा सहित क्रय समिति के सभी सदस्यों की निगरानी में निविदा निकाली गयी़ बीडीओ राजेश रंजन ने बताया कि 36 हजार पीस 12 लीटर डस्टबीन की खरीदारी की जानी है़ इसके लिये आठ एजेंसियों ने निविदा डाली थी़ इसमें गया जिले के प्रसाद ट्रेडर्स को टेंडर दिया गया है़ 75 पीस 65 लीटर हैंड ट्रॉली के लिए 4 लोगों ने निविदा डाली थी़ इसमें पटना के मां जगदंबा इंटरप्राइजेज को टेंडर दिया गया़ पांच पीस स्टील वाटर टैंकर की खरीदारी के लिए भी चार लोगों ने टेंडर डाला था, इसमें कडरू इंटरप्राइजेज जमालपुर, मुंगेर को टेंडर दिया गया़
इसके अलावा बड़ी और छोटी फॉगिंग मशीन तथा ट्रैक्टर ट्रेलर के लिये एक-एक लोगों ने टेंडर डाला था, इस वजह से इसका टेंडर नहीं हो सका है़ मौके पर क्रय समिति के वार्ड पार्षदों में रूपेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, महावीर प्रसाद, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, सुफिया शाहिन, सुजीत कुमार, जसीम उद्दीन तथा साजदा खातून शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement