23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करार रद्द करने की चेतावनी पर भी साफ नहीं हुआ शहर

नालियों की सफाई नहीं होने से विकट हुई स्थिति नवादा : जिला मुख्यालय की साफ-सफाई से अंदाजा लगाया जाता है कि पूरे जिले में स्वच्छता का हाल क्या होगा़ मुख्यालय में हर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पर्षद होती है़ उसकी जिम्मेदारी है कि शहर पूरी तरह व्यवस्थित रहे और स्वच्छ रहे़ लेकिन, […]

नालियों की सफाई नहीं होने से विकट हुई स्थिति

नवादा : जिला मुख्यालय की साफ-सफाई से अंदाजा लगाया जाता है कि पूरे जिले में स्वच्छता का हाल क्या होगा़ मुख्यालय में हर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पर्षद होती है़ उसकी जिम्मेदारी है कि शहर पूरी तरह व्यवस्थित रहे और स्वच्छ रहे़ लेकिन, यहां का जो आलम है वह ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है़ सफाई के नाम नगर पर्षद ने कुल 33 वार्डों में 16 वार्डों का जिम्मा एक सफाई एजेंसी को दे रखी है़ लेकिन, एजेंसी भी ऐसी मिली है कि अपने कार्यों की खानापूर्ति करने में जुटी है़ भीषण गर्मी में एक तरफ जहां पानी सूख रहा है वहीं शहर की नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है़
यह आलम कई इलाकों का है़ कभी पुरानी बाजार तो कभी विजय बाजार चौक व प्रजातंत्र चौक पर नालियों का पानी बहता रहता है़ बुधवार को नगर के पुरानी कचहरी रोड में सुबह होते ही नालियों का पानी सड़क पर ऐसा फैल गया कि लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी़ बता दें कि इस मार्ग पर देवी मंदिर है, जहां लोग प्रतिदिन सुबह में पूजा करने जाते हैं. सड़कों पर नालियों का पानी बहने से उस इलाके के दुकानदारों को भी व्यवसाय करने में परेशानी हो रही है़ नालियों की उड़ाही नहीं किये जाने का परिणाम है कि नालियों का पानी शहर की सड़कों पर नजर आता है़ जगह-जगह कूड़े-कचरे का भी अंबार है़ नगर पर्षद के कर्मचारी कचरा का उठाव नहीं करते़ इसके चलते वह नालियों में चला जाता है़‍़
वार्ड एक से 16 की सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी को
कई माह से शहर के 16 वार्डों में सफाई का जिम्मा ले रखे जहानाबाद की एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है़ लेकिन, सफाई को लेकर कई बार नगर पर्षद की ओर से चेतावनी दी गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका है़ इन दिनों रमजान को लेकर भी सफाई के बिंदु पर खास ध्यान देने की हिदायत दी जा चुकी है़ नौ मई को चेतावनी दी गयी है कि अपने क्षेत्र के कुल एक से 16 वार्डों में नालियों की उड़ाही इस माह के अंदर करा लें अन्यथा मान्यता रद्द कर दी जायेगी, लेकिन महीना समाप्त होनेवाला है और सफाई की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रही है़ विभाग का कहना है कि यदि सफाई में सुधार नहीं हुआ, तो टेंडर रद्द कर दिया जायेगा़ इसके अलावा 17 से 33 वार्डों में नगर पर्षद के सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का इंतजाम अभियान चलाकर किया जायेगा़
क्या कहते हैं नप चेयरमैन
एक से 16 वार्ड में जिस एजेंसी को साफ-सफाई का जिम्मा दिया गया है वह संतोषजनक नहीं है़ इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है़ शहर में ईद को देखते हुए नाली उड़ाही व साफ-सफाई पर ध्यान देना है़ अन्यथा, उसके करार पत्र को रद्द कर दिया जायेगा़ इसके अलावा 17 से 33 वार्ड में सफाई की जो समस्या है, उसके लिए नगर पर्षद अपने सफाईकर्मियों के माध्यम से अभियान चला रही है़ पुरानी कचहरी रोड में जो स्थिति है, उसके लिए गुरुवार को बैठक कर विशेष निर्देश दिया जायेगा़ नौ मई को भी स्पष्टीकरण दिया जा चुका है़
पूनम कुमारी, चेयरमैन नगर पर्षद, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें