27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर मुहल्ले से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने सोमवार की रात गोन्दापुर मुहल्ला स्थित खुरी नदी पुल के समीप एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. हथियारों का जखीरा गोन्दापुर मुहल्ला निवासी गोविंद चौधरी के […]

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर मुहल्ले से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने सोमवार की रात गोन्दापुर मुहल्ला स्थित खुरी नदी पुल के समीप एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. हथियारों का जखीरा गोन्दापुर मुहल्ला निवासी गोविंद चौधरी के पुत्र सूर्यदेव चौधरी उर्फ लोही चौधरी के घर से रखा गया था. एसपी हरि प्रसाथ एस ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोन्दापुर मुहल्ले में सूर्यदेव चौधरी के घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार छुपा कर रखे गये हैं. इसके बाद उन्होंने सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. छापेमारी टीम ने सूर्यदेव चौधरी के घर छापेमारी कर एक नाली देशी बंदूक, पांच कट्टा, एक कार्बाईन नुमा देशी कट्टा, एक पिस्टल नुमा एयर गन, 315 बोर के 16 कारतूस,पांच खोखा,12 बोर का 15 छर्रा, 7.65 बोर के दो कारतूस के साथ अन्य सामान बरामद किया.
एसपी ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 330/18 दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा आर्म्स सप्लायर का मामला प्रतित होता है.उन्होंने बिना किसी का नाम बताये कहा कि छापेमारी के दौरान घर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ही कुरमां गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व गोन्दापुर से ही एक मोबाइल टावर परिसर से पुलिस ने ग्राहक बन कर भारी मात्रा में मुंगेर मेड पिस्टल बरामद करते हुए आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया था. प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अंजनी कुमार के अलावा डीआईयू टीम के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें