17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में शिक्षिका की रास्ता रोक पिटाई

अपराधियों ने सोने की चेन, चेकबुक व तीन हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट लिया सिरदला : थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौकिया की शिक्षिका रीता देवी को दुआरी मोड़ से विद्यालय जाने के क्रम में हेमराज कुरहा आहर के समीप अपराधियों ने लाठी-डंडा से पिटाई कर दी. घायल महिला […]

अपराधियों ने सोने की चेन, चेकबुक व तीन हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट लिया

सिरदला : थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौकिया की शिक्षिका रीता देवी को दुआरी मोड़ से विद्यालय जाने के क्रम में हेमराज कुरहा आहर के समीप अपराधियों ने लाठी-डंडा से पिटाई कर दी. घायल महिला शिक्षिका को विद्यालय की अन्य शिक्षक इंदु कुमारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ शाहिद सफरुद्दीन ने उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया.घायल शिक्षिका हेमराज कुरहा गांव निवासी रिंकू यादव की पत्नी है. घटना का कारण पुरानी रंजिश व जमीन विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है की मंगलवार की सुबह मुरली दुआरी मोड़ से प्राथमिक विद्यालय चौकिया जाने के क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने अचानक महिला शिक्षिका पर हमला कर दिया.इस दौरान उनके साथ रही शिक्षिका इंदु कुमारी भी भय से भाग खड़ी हुई.
अपराधियों के चले जाने के बाद घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया. प्रधान शिक्षिका रीता कुमारी ने बताया कि पिटाई के बाद अपराधियों ने शिक्षिका की सोने की चेन,चेकबुक,बैग, मोहर और एंड्रॉयड मोबाइल तथा तीन बैंक पासबुक,आधार कार्ड व करीब तीन हजार रुपया भी लूट लिये. पुरानी दुश्मनी को लेकर हेमराजकुरहा गांव में घटित यह तीसरी घटना है.बावजूद कोई ठोस फैसला नहीं होने के कारण दोनों पक्षो में महीनों से तनाव है. इस घटना पर स्थानीय लोगों ने काफी रोष व्यक्त किया है.
पीड़ित शिक्षिका ने सिरदला थाना में हेमराज कुरहा के छः ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज करवायी है.थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया की पुरानी रंजिश को लेकर शिक्षिका की पिटाई की गयी है.पीड़िता की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें