36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी : गिरिराज

बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र की हत्या का मामला वारिसलीगंज : बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र की हत्या से समाज और राज्य ने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ सपूत खो दिया है. हत्यारा चाहे जो भी हो उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. ये बातें मंगलवार को दोपहर बाद कुटरी गांव स्थित मृत बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र के परिजनों को ढांढस […]

बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र की हत्या का मामला

वारिसलीगंज : बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र की हत्या से समाज और राज्य ने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ सपूत खो दिया है. हत्यारा चाहे जो भी हो उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. ये बातें मंगलवार को दोपहर बाद कुटरी गांव स्थित मृत बैंक प्रबंधक आलोक चंद्र के परिजनों को ढांढस बंधवाते हुए नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं. इस दौरान जिला पार्षद सह कुटरी ग्रामीण अंजनी कुमार पूर्व सांसद प्रतिनिधि बिट्टु शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, पूर्व मुखिया सुनील कुमार,प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष श्रीकांत बमबम,नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल सहित कुटरी गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे.मंत्री ने सबसे पहले मृतक बैंक अधिकारी का एक मात्र संतान ढ़ाई वर्षीय आरब को गोद में लेकर लार प्यार से पुचकारा.अपने पिता की मौत से अंजान मासूम आरब लार प्यार पाकर खिलखिलाया.
बाद में आलोक के पिता चन्द्रभूषण शर्मा से घटना की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अरवल और जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक लागातार डीआईजी के संपर्क में हैं और हत्यारों तक पहुंचने की रणनीति बनाने में जुटे हैं. बता दें सोमवार को जहानाबाद से अरबल जाने के दौरान बैंक ऑफ बडौदा अरबल शाखा के प्रबंधक आलोक चंद्र की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें