रजौली : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे नवादा डीएम कौशल कुमार को प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों लोगों ने रजौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया. डीएम को दिये आवेदन में पूर्व मुखिया मुसाफिर पासी, रामावतार प्रसाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम रतन गिरी,संतोष कुमार शर्मा,नवीन कुमार,डॉ निजामुद्दीन,उमेश यादव,कमलेश कुमार,पंकज कुमार आर्य,संतोष कुमार सिंह,पवन सिंह, बबीता कुमारी,राजेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि वर्ष 1992 में रजौली को अनुमंडल का दर्जा मिला था.
लेकिन अब तक रजौली को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिला है. पूर्णरूपेण दर्जा नहीं मिलने के बावजूद भी जमीन का निबंधन,मालगुजारी आदि ऐसे कई क्षेत्र हैं.इसमें रजौली प्रखंड मुख्यालय के लोगों को नगर पंचायत का टैक्स भरना पड़ता है.जबकि रजौलीवासियों को नगर पंचायत का लाभ भी प्राप्त नहीं होता है.दर्जनों लोगों ने कहा कि 28 दिसंबर 2008 को रजौली इंटर विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सभा के दौरान रजौली को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी.इसकी अधिसूचना 20 मई 2009 को बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी की गई थी.
बावजूद अब तक रजौली को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका.विगत 6 महीने पूर्व डीएम द्वारा बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा से नगर पंचायत का परिसीमन का रिपोर्ट मांगा गया था.इसमें बीडीओ ने डीएम को परिसीमन का गलत रिपोर्ट दे दिया था.इसकी जानकारी मिलने के बाद कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर गलत परिसीमन को रोकने की मांग की थी.इसके बाद डीएम ने बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा से उसका रिपोर्ट मांगी थी.