नालियां होंगी अंडरग्राउंड रास्ते से हटेगा अतिक्रमण
Advertisement
डिवाइडर व फुटपाथ से सजी होगी शहर की मुख्य सड़क
नालियां होंगी अंडरग्राउंड रास्ते से हटेगा अतिक्रमण नवादा नगर : जाम व अतिक्रमण से जूझ रहे शहरवासियों को अब जल्द ही नयी सड़क की सौगात मिलेगी. 28 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर शहर की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. सद्भावना चौक से आईटीआई के आगे सूरज पेट्रोल पंप तक जोड़ने वाली […]
नवादा नगर : जाम व अतिक्रमण से जूझ रहे शहरवासियों को अब जल्द ही नयी सड़क की सौगात मिलेगी. 28 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर शहर की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. सद्भावना चौक से आईटीआई के आगे सूरज पेट्रोल पंप तक जोड़ने वाली सड़क को 11 मीटर चौड़ा कर बीच में डिवाइडर बनाया जाना है. हाईवे से शहर को जोड़नेवाली इस सड़क के निर्माण के बाद जाम की समस्या पर हद तक काबू पाया जा सकेगा. पथ निर्माण मंत्री के नवादा दौरे के समय डीएम कौशल कुमार ने शहर की खराब हालात का मुद्दा उठाया था. इसके बाद शहर की लगभग छह किमी सड़क के निर्माण का डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया गया था.
पथ निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर चौड़ीकरण के काम को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शहर में बननेवाले 11 मीटर चौड़े रोड के बीच में पक्का सीमेंट का डिवाइडर तैयार किया जायेगा. साढ़े पांच-पांच मीटर की चौड़ाई में डिवाइडर बनाने से हद तक शहर में जाम की समस्या का समाधान होगा. सड़क के किनारे नालियों को अंडरग्राउंड करते हुए उसके उपर फुटपाथ बनेगा. इस पर पैदल चलनेवालों लोगों की व्यवस्था होगी. सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन को कहीं स्थायी निर्माण तोड़ने की जरूरत नहीं है. सड़क से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलेगा. शहर में लगनेवाले जाम से लोग परेशान रहते हैं. वन वे सिस्टम के बजाये डिवाइडर की सुविधा होने से लगनेवाले जाम को कम किया जा सकेगा. 11 मीटर चौड़ाई की सड़क वर्तमान समय में लगभग सभी स्थानों पर है, परंतु अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या होती है.
लंबित योजनाओं काे पूरा करने का निर्देश
डीएम कौशल कुमार शहर के विकास कार्यों को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार कर रहे हैं. तकनीकी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने शहर के महत्वपूर्ण कामों को समय से पूरा करने का टास्क देते हुए जल्द लंबित कामों को पूरा करने को कहा. जिले में राशि के आवंटन के साथ काम शुरू करने का निर्देश दिया. शहर में सड़क निर्माण के अलावा रास्ते में नये पेड़-पौधे लगाने, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, अतौआ से होते हुए कादिरगंज तक संपर्क रास्ता बनाने ताकि शहर में गाड़ियों को बोझ कम हो. नक्सल प्रभावित रजौली में धमनी से सवैयाटांड़ के रास्ते को बनाने, समाहरणालय परिसर में डीलक्स शौचालय का निर्माण करने आदि योजनाओं को साथ में शुरू करवाया है.
हटाये जायेंगे पोल और ट्रांसफाॅर्मर
सड़क व फुटपाथ बनाने में यदि किसी स्थान पर पोल, ट्रांसफाॅर्मर या पेड़-पौधा बाधा बनेगा, तो उसे हटाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है. डीएम ने योजना में आनेवाली बाधा को दूर करने के लिए बिजली विभाग व वन विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति लेने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा. सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण का काम तय समय में पूरा हो, इसके लिए निर्माण शुरू होने के पहले स्थायी निर्माण को हटाने का इंतजाम करने को कहा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिये गये निर्देश में डीएम ने कहा कि चौड़ीकरण में किसी भी स्थान पर कोई विवाद आदि है, तो इसके निबटारे के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायें, ताकि निर्माण शुरू होने पर किसी प्रकार की बाधा नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement