15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन दें एससी-एसटी छात्र

दलित मानवाधिकार अभियान ने शुरू की नेशनल पोर्टल नवादा : राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के तत्वावधान में गांधी संग्रहालय नवादा में जिले के सक्रिय दलित युवाओं के साथ एक सामूहिक बैठक की गयी. इसमें दर्जनों सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला समन्वयक धर्मदेव पासवान ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब अनुसूचित […]

दलित मानवाधिकार अभियान ने शुरू की नेशनल पोर्टल

नवादा : राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के तत्वावधान में गांधी संग्रहालय नवादा में जिले के सक्रिय दलित युवाओं के साथ एक सामूहिक बैठक की गयी. इसमें दर्जनों सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला समन्वयक धर्मदेव पासवान ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब अनुसूचित जाति व जनजाति व ओबीसी के छात्र व छात्राओं को पहले की तरह अब इधर उधर भाग दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. क्योंकि उनके समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान ने एक नेशनल पोर्टल बनायी है.
इसमें छात्रों को ऑनलाइन इन्फॉर्मेंशन दर्ज करानी होगी. इसमें सभी संबंधित डेटा का अलग अलग ऑप्शन है साथ वो घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन से कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में सक्रिय छात्रों को जिन्हें इंटरनेट की जानकारी हो तथा सामाजिक कार्य करने हेतु इच्छुक हों उन्हें यह वेबसाइट का एप भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपना इन्फॉर्मेशन दर्ज कर सके.इस वेबसाइट में खास बात यह है कि छात्रों को अगर छात्रवृति नहीं मिली है तो वो लिंक में दिये गये ऑप्शन में ही सेलेक्ट कर के संबंधित विभाग को शिकायत दर्ज कर सकते हैं.इसमें कॉलेज प्रशासन,जिला कल्याण पदाधिकारी,प्रिंसिपल सचिव,सामाजिक कल्याण विभाग के ऑटोमेटिक जेनरेट होने वाले ईमेल भी अपलोड किया गया है. उन्हें एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें यह साबित करेगा कि उनकी शिकायत दर्ज की जा चुकी है और विभाग स्वयं कार्रवाई करेगी. उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह देश में पहली बार दलित छात्रों के लिंग डेवलप किया गया है जो बहुत ही कारगर साबित होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी छात्र को ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन दर्ज कराने में कोई असुविधा होती है तो उनके लिए एक कमिटी बनायी गयी है, जो बिल्कुल फ्री में उनके लिए कार्य करेगी. उन्हें सिर्फ अपना पूरी इन्फॉर्मेशन उस टीम को बताना होगा.बैठक में दर्जनों दलित युवाओं ने हिस्सा लिया कुमार राजा,निशान्त चौधरी, कमलेश राणा ,विकास पासवान,सिदार्थ रावण, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार,जैकी कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel