नवादा नगर : बरकत व इबादत का पाक रमजान महीना गुरुवार से शुरू हो गया है. रोजा के पहले दिन से नन्हे रोजेदार भी परिवार के सदस्यों के साथ रोजा रख कर अल्लाह से दुआएं मांग रहे हैं. इमारते शरिया द्वारा बुधवार को चांद देखे जाने की घोषणा के बाद जिले के विभिन्न मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह में सेहरी कर रोजा रखने की शुरुआत हुई.
रोजे के 30 दिनों में से कुछ दिन छोटे बच्चे भी रोजा रखते हैं. मिर्जापुर हाट पर की आठ वर्षीय छात्रा महवीश आमना उर्फ मून पूरी अकीदत के साथ रोजा रखकर खुदा से दुआ मांगती दिखी. चाचा तन्ने पठान ने कहा कि महवीश ने सेहरी के समय जिद करके रोजा रखा है. नन्हे रोजेदार के रूप में मून के रोजा रखने से परिवार के सदस्यों में भी खुशी दिख रही है.
महवीश संत जोसेफ स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है. जिला मुख्यालय में कई छोटे रोजेदार दिन भर की रोजा के बाद इफ्तार करते दिखे. उसके अलावा शहर में और भी कई नन्हे रोजेदार हैं़ वह अपने माता-पिता व रिश्तेदारों के बताये रास्ते पर चल कर अल्लाह से दुआ करने में जुटे हैं.