वारिसलीगंज : तुल्लापुर गांव में मंगलवार की देर रात करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे डकैतों ने ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद के घर में घुस कर उत्पात मचाया. विरोध करने पर गृह स्वामी की पत्नी सावित्री देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर में रखे दो बक्से तथा एक सूटकेश को डकैत साथ लेते गये. इसमें कीमती सामान नहीं होने पर डकैतों ने गांव से बाहर उसे फेंक दिया. बताया गया कि राजेंद्र प्रसाद काशीचक के किसी पेट्रोल पंप पर कार्य करते हैं. उक्त रात करीब 11.30 बजे पांच छह की संख्या में शस्त्रों से लैस डकैत घर में घुस गये.
आहट सुन बरामदे में सोयी सावित्री जाग गयी. इसके बाद डकैतों ने उसे पीट कर जख्मी कर दिया. जाते-जाते घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी को बाहर से लगाकर वे लोग चले गये. दूसरी ओर डकैतों ने पैंगरी पंचायत के बेलदरिया गांव के एक घर में घुसने का प्रयास किया. लोगों के जाग जागने के बाद वे लोग भाग गय. इसके बाद वे लोग नालंदा जिले के लोहराजपुर गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया. एसपी हरि प्रसाथ एस समेत स्थानीय पुलिस तुल्लापुर तथा बेलदरिया गांव के प्रभावित घरों में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.