22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरिट के आधार पर 14 डॉक्टरों का हुआ चयन

15 दिनों के भीतर अस्पतालों में करना होगा योगदान नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रखंडों के लिए 14 संविदागत डॉक्टरों की बहाली की गयी. 14 पदों के लिए कुल 46 आवेदन मिले थे. इसमें 11 आवेदक अनुपस्थित रहे. 35 आवेदकों में उनके प्राप्तांक के […]

15 दिनों के भीतर अस्पतालों में करना होगा योगदान

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रखंडों के लिए 14 संविदागत डॉक्टरों की बहाली की गयी. 14 पदों के लिए कुल 46 आवेदन मिले थे. इसमें 11 आवेदक अनुपस्थित रहे. 35 आवेदकों में उनके प्राप्तांक के आलोक में मेरिट के आधार पर 14 डॉक्टरों का चयन किया गया. संविदागत डॉक्टरों के लिए सेवा कार्य अवधि अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक होगी. 15 दिनों के अंदर चयनित डॉक्टरों को योगदान करना होगा.
ऐसा नहीं करने पर योगदान नहीं करने पर चयन का दावा अमान्य कर दिया जायेगा. पिछले माह भी जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 45 स्वास्थ्यकर्मियों जैसे पारा मेडिकल वर्कर, स्वास्थ्य प्रबंधक, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि की बहाली की गयी थी. उपरोक्त नियुक्ति के बाद काफी हद तक कर्मचारी व डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी.
निजी एजेंसियों के हाथ होगी हॉस्पिटल की सुरक्षा : जिले के स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडल व जिला अस्पताल में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है. सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इसमें चार निबंधित एजेंसियों ने भाग लिया है.सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति के बाद अब 24 घंटे अस्पतालों की सुरक्षा की
जवाबदेही चयनित सुरक्षा गार्ड एजेंसियों की होगी. चयन की एजेंसी ही ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, सभी वार्डों, चिकित्सकों, कर्मियों, उपकरणों आदि की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्डों के अधीन होगी. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र चलाने के संबंध में भी विमर्श किया गया. जहां पोषण पुर्नवास केंद्र जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चल रहा है, वहां 31 मार्च 2018 के बाद भी जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चलेगा. बैठक में उपविकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें