Advertisement
जमीन कब्जा करने में मारपीट, तीन घायल
नरहट : गजरा चातर गांव के दो महादलित टोले दानी नगर व वंशी नगर के ग्रामीणों के बीच रविवार की रात जम कर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं़ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष […]
नरहट : गजरा चातर गांव के दो महादलित टोले दानी नगर व वंशी नगर के ग्रामीणों के बीच रविवार की रात जम कर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं़ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गजरा चातर गांव के दानी नगर निवासी मिथिलेश राजवंशी ने आवेदन देकर कहा है कि उसके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है.
उसे वंशी नगर निवासी दीपक कुमार कब्जा करना चाहता है. मिथिलेश राजवंशी ने आवेदन में बताया है कि वह रविवार की देर शाम अपने गांव में डाक स्थान के पास बैठा था कि अचानक वंशी नगर निवासी रामचंद्र राजवंशी व महेंद्र राजवंशी आये व मारपीट करने लगे़ घटना में मिथिलेश राजवंशी, टिंचू राजवंशी व रमेश राजवंशी घायल हो गये. मिथिलेश राजवंशी ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दूसरी ओर वंशीनगर निवासी दीपक ने पांच लोगों को अभियुक्त बना कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर एएसआई मो. शकील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया़ आरोपित दानी नगर निवासी सुनील राजवंशी, प्रकाश राजवंशी, गौरी राजवंशी एवं अर्जुन राजवंशी को कर जेल भेज दिया.
मारपीट की घटना में चार लोगों के खिलाफ केस : वारिसलीगंज. महादलित टोला चंद्रशेखर नगर मुहल्ले में मारपीट की एक घटना में चार लोगों को आरोपित किया गया है़ आपसी विवाद के बाद घटी घटना में जख्मी महेंद्र मांझी की पत्नी रून्नी देवी के आवेदन पर गांव के ही बिरजु मांझी,अशोक मांझी,रमेश मांझी तथा कुंदन मांझी पर केस किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement