स्कॉरपियो चालक मौके से हुआ फरार
Advertisement
मैजिक से स्कॉर्पियो टकरायी पेड़ के नीचे बैठी महिला जख्मी
स्कॉरपियो चालक मौके से हुआ फरार पुलिस ने स्कॉरपियो को किया जब्त महिला को इलाज के लिए कराया भर्ती नारदीगंज : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर बस्तीबिगहा बाजार में खड़ी मैजिक में स्कॉरपियो ने टक्कर मार दिया. इससे मैजिक क्षतिग्रस्त होकर बरगद पेड़ के समीप बैठी महिला को अपने चपेट में ले लिया, जिससे महिला जख्मी […]
पुलिस ने स्कॉरपियो को किया जब्त
महिला को इलाज के लिए कराया भर्ती
नारदीगंज : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर बस्तीबिगहा बाजार में खड़ी मैजिक में स्कॉरपियो ने टक्कर मार दिया. इससे मैजिक क्षतिग्रस्त होकर बरगद पेड़ के समीप बैठी महिला को अपने चपेट में ले लिया, जिससे महिला जख्मी हो गयी. जख्मी अवस्था मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज में भर्ती कराया गया. स्कॉरपियो चालक भागने में सफल रहा. इस घटना मे उक्त स्थल पर लगी रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार को तकरीबन दो बजे हुई. घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई अभिरंजन यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉरपियो को जब्त कर लिया.
बताया जाता है कि मियांबिगहा गांव के बिगहा पर निवासी लेम्पू यादव की 33 वर्षीय पत्नी डूल्लो देवी बस्तीबिगहा बाजार में बरगद पेड़ के समीप बैठी हुई थी. उसकी दो पुत्री आरती कुमारी व पूजा कुमारी नर्सरी कक्षा में निजी विद्यालय में पढती है. विद्यालय से छुट्टी होने का इंतजार कर रही थी. इसी बरगद पेड़ के नजदीक मैजिक वाहन व कई रिक्शा भी लगी हुई थी. इसी बीच राजगीर की ओर स्कॉरपियो के चालक ने संतुलन खो दिया और वह खड़ी मैजिक वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक क्षतिग्रस्त होकर पेड़ के समीप बैठी मियांबिगहा गांव के बिगहा पर निवासी महिला डूल्लो देवी भी जख्मी हो गयी. बस्तीबिगहा निवासी चांदो राजवंशी का रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जीप से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement