दो अक्तूबर के पहले शौचालय बनाने का है लक्ष्य
Advertisement
लोटा छोड़ कर शौचालय जाने की सीख दे रहे छत्तीसगढ़ से आये स्वच्छाग्रही
दो अक्तूबर के पहले शौचालय बनाने का है लक्ष्य नवादा नगर : गांवों में समूह, वार्ड आदि के लोगों के साथ बैठक कर घरों में पक्का शौचालय बनवाने की अपील की जा रही है. छत्तीसगढ़ से आये स्वच्छाग्रही गांवों में शिक्षकों, छात्रों, स्थानीय स्वच्छता कर्मियों की टीम आदि के साथ मिल कर खुले में शौच […]
नवादा नगर : गांवों में समूह, वार्ड आदि के लोगों के साथ बैठक कर घरों में पक्का शौचालय बनवाने की अपील की जा रही है. छत्तीसगढ़ से आये स्वच्छाग्रही गांवों में शिक्षकों, छात्रों, स्थानीय स्वच्छता कर्मियों की टीम आदि के साथ मिल कर खुले में शौच मुक्त क्षेत्र बनाने के अभियान में जुटे रहे. मंगलवार को विभिन्न गांवों में शौचालय बनवाने को लेकर लोगों को इसके लाभ के बारे में बतलाया गया. छत्तीसगढ़ पहले ही पूर्ण ओडीएफ राज्य हो गया है. वहां से आये स्वच्छताकर्मी अपने यहां के अनुभवों को साझा करते हुए लोगों से शौचालय के फायदों के बारे में बातचीत कर रहे हैं.
हाथों में लोटा या डब्बा लेकर सुबह शाम खेतों या खुले में जानेवाले लोगों को रास्ते में रोक कर भी समझाया गया.
नौ तक चलेगा अभियान : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रही तक कार्यक्रम के तहत जिला में 135 छत्तीसगढ़ से आये स्वच्छाग्रही जिले के लोगों के साथ मिलकर अपनी गतिविधि शुरू की है. शुरुआत के दो दिनों तक लोगों से संपर्क करके माहौल बनाना है जबकि शेष बचे तीन चार दिनों में शौचालय के लिए गड्ढ़ा खोदने से उसे बनाने तक के लिए प्रेरित किया जायेगा. भारत सरकार पक्का शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपये देती है लेकिन यह रुपया तभी मिलेगा जब वार्ड क्षेत्र के सभी शत-प्रतिशत घरों में पक्का शौचालय बन जायेगा. शौचालय बनाने के लिए लोगों को आने के साथ दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने को कहा जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार से मिलने वाली रुपये सभी को मिल सके. आजादी के आंदोलन की तर्ज पर जिला में दो से नौ अप्रैल तक यह अभियान चलेगा.
काम में गति लाने की जरूरत : शौचालय निर्माण का लक्ष्य जिले में काफी पीछे है इसके लिए सबको मिल कर जोर लगाने की जरूरत है. स्वच्छाग्रही लोगों से मिल कर महात्मा गांधी के जयंती तक गांवों में शौचालय निर्माण का काम पूरा करने का निवेदन किया. स्वच्छताकर्मियों ने कहा कि गांधी जी को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप अपने घरों में शौचालय बनाकर नहीं दे सकते हैं.
हर दिन होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
स्वच्छताग्रहियों द्वारा नौ अप्रैल तक कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट तैयार की गयी है. प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया जाना है. स्वच्छता पर बच्चों एवं शिक्षकों के साथ ग्राम सभा में परिचर्चा, वार्ड की सफाई, पदयात्रा, जिद करो अभियान, जिसमें बच्चे अपने माता-पिता से शौचालय बनाने के लिए जिद करेंगे, लोटा बहिष्कार, शौचालय से लाभ एवं खुले में शौच से होने वाले हानि, स्वच्छता पर लघु फिल्म का प्रदर्शन, शौचालय निर्माण के लिए माता-पिता को बच्चों द्वारा पत्र लेखन, विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी, गड्ढ़ा खोदो कार्यक्रम, समुदाय स्तर पर प्रेरकों को ग्राम सभा में सम्मानित किया जायेगा. स्वच्छता रथ द्वारा फिल्म प्रर्दशन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सरकारी जमीन पर ईंट भट्ठा हाेने पर वसूला जायेगा लगान व्यावसायिक लगान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement