31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार झपटमार गिरोह ने झपटे तीन लाख

शहर के अति व्यस्त इलाके में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम एसबीआई की मुख्य शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रहा था युवक नवादा : जिला में झपटमार गिरोह का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस गश्ती तथा पैंथर मोबाइल को धता बताते हुए झपटमार गिरोह आये दिन जिला मुख्यालय […]

शहर के अति व्यस्त इलाके में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

एसबीआई की मुख्य शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रहा था युवक
नवादा : जिला में झपटमार गिरोह का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस गश्ती तथा पैंथर मोबाइल को धता बताते हुए झपटमार गिरोह आये दिन जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंड मुख्यालय में घटना को अंजाम देने में लगे हैं.सोमवार को भी झपटमार गिरोह ने एसबीआई से तीन लाख रुपये निकाल कर घर को लौट रहे बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के मोगलाखार निवासी फहीम अख्तर को अपना निशाना बनाया.
बताया जाता है कि फहीन एसबीआई के मुख्य शाखा से तीन लाख रुपये निकाल कर घर को लौट रहे थे. इसी बीच लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार झपटमार गिरोह दो सदस्यों ने नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाका कलाली रोड के पास बैग में रहे 3 लाख रुपये फहीन से झपट कर फरार हो गये. हालांकि फहीन ने शोर मचाया पर जब तक लोग माजरा समझते झपटमार आंखों से ओझल हो गये थे. घटना की सूचना पर पीड़ित को मरहम लगाने पुलिस मौके पर पहुंची पर पीड़ित को कोई लाभ नहीं मिला.
पीड़ित फहीम अपनी गाढ़ी कमाई के लूट जाने की घटना से हताश और भयभीत था. पर गौरतलब है कि इस घटना के पूर्व भी लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को झपटमार गिरोह ने अपना निशाना बनाया है.
लगातार घट रही घटना से लोगों में काफी दहशत व्याप्त है. पुलिस से भरोसा उठता नजर आ रहा है. कारण आज तक किसी भी घटना का सफल उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. लोगों का मानना है कि पीड़ित व्यक्ति थाना में लूट की प्राथमिकी तो दर्ज करा देते हैं लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उस पर काम करना भूल जाती है. इससे लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें