21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति, सेवा और समर्पण के संगम में लगायीं डुबकियां

सड़कों की सफाई, जवान तैनात 183 जगहों पर तैनात होंगे 366 मजिस्ट्रेट रामनवमी जुलूस को लेकर डीएम व एसपी ने बनायी रणनीति नवादा नगर : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाये जाने व पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने केलिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने […]

सड़कों की सफाई, जवान तैनात

183 जगहों पर तैनात होंगे 366 मजिस्ट्रेट
रामनवमी जुलूस को लेकर डीएम व एसपी ने बनायी रणनीति
नवादा नगर : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाये जाने व पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने केलिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 183 स्थानों पर 366 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है़ 12 मजिस्ट्रेअ और पुलिस पदाधिकारी गश्ती दल में लगाये गये हैं.
डीएम कौशल कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनिवार्य रूप से 24 मार्च को तय समय पर पहुंच जायें़ 24 मार्च को छह बजे से समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष अपना कार्य करना शुरू कर देगा़ 27 मार्च की रात तक यह काम करेगा़ जिला नियंत्रण कक्ष में-06324-212261 है. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे. 24 घंटे कार्य करनेवाले जिला नियंत्रण कक्ष में वीणा प्रसाद, अनुपमा कुमारी, मंजूषा चंद्रा, पुष्पा लकड़ा, कंचन माला, सुनीता प्रसाद, मधु सिन्हा, आईबी मार्गन सहित कई तेज तर्रार महिला मजिस्ट्रेट व पुलिस मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
इसके अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए 26 मजिस्ट्रेट व आठ पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है़ डीएम ने निर्देश दिया है कि सुरक्षित मजिस्ट्रेट भी अपनी प्रतिनियुक्ति की अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस व सभी आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सा दस्ता उपस्थित रहेगा. अग्निशाम दस्ता, दंगानिरोधी दस्ता, वज्रवाहन एवं विद्युत विभाग के कर्मी एवं अभियंता जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे.
किसी प्रकार के विद्युत दुर्घटना/समस्या के लिए फ्यूज कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 7033095811 एवं 7033095812 पर संपर्क किया जा सकता है़ रामनवमी के अवसर पर निकलनेवाले जुलूस के साथ-साथ विद्युत कनीय अभियंता व विद्युत कामगारों का दल भी होगा़ कैमरे एवं वीडियोग्राफी के द्वारा पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी़ जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखी जायेगी.
नगर पर्षद उपलब्ध करायेगी पानी के टैंकर
नगर पर्षद के ईओ को निर्देश दिया गया है कि रजौली बस स्टैंड, मस्तानगंज एवं शोभियापर पानी के टैंकर उपलब्ध करायेंेेगे़ धार्मिक स्थलों के आस-पास व नगर में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने नवादा व रजौली के अनुमंडल पदाधिकारियों को पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त, नवादा तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवादा उक्त अवधि में जिले के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है़ शांति व्यवस्था एवं अमन चैन में बाधा पहुंचानेवाले को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. ये बातें डीएम कौशल कुमार ने रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कहीं. डीएम ने कहा कि नगर के तीन अच्छे शोभायात्रा को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें