नवादा : बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत अमावा मोड़ के निकट बीती रात एक मोटरसाइकिल के एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. रजौली के प्रभारी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान दोक्ता गांव के निवासी धर्मेंद्र और रविंद्र के तौर पर हुई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की उम्र करीब 24 साल बतायी गयी है. संजीव ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वे मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.