21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदागत 45 पदों पर बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने का डीएम ने दिया आदेश

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संविदा पर आधारित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, पैरा मेडिकल वर्कर, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, कार्यपालक सहायक […]

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संविदा पर आधारित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, पैरा मेडिकल वर्कर, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, कार्यपालक सहायक डाटा ऑपरेटर के नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि उपरोक्त पदों के 45 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 456 आवेदन प्राप्त किये गये थे.
उन्होंने बताया कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के दो रिक्ति के विरुद्ध 42 आवेदन, प्रखंड लेखापाल के तीन रिक्ति के लिए 17 आवेदन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के नौ रिक्ति के लिए 41 आवेदन, पैरा मेडिकल वर्कर के 15 रिक्ति के लिए 202 आवेदन, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकण सहायक के चौदह रिक्ति के लिए 104 आवेदन, कार्यपालक सहायक/डाटा ऑपरेटर के दो रिक्ति के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का चयन समिति के द्वारा समीक्षा के उपरान्त कुल 40 आवेदकों से दावा आपत्ति प्राप्त की गयी है. बैठक में जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा दावा/आपत्ति में प्राप्त विभिन्न पदों के सभी 40 आवेदनों का अवलोकन उपरान्त व्यापक विचार-विमर्ष कर सिविल सर्जन को आवष्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डीएम ने निर्देश दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया की अगली सभी कार्रवाई तेजी से सम्पन्न किये जाएं, ताकि नियुक्ति के उपरान्त जिला स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों की कमी को काफी हद तक कम किया जा सके. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देष दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाय तथा प्राप्त सभी आवेदनों का अलग-अलग संचिका तैयार करें.
बैठक में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में सुरक्षा गार्ड के लिए एजेंसी का चयन, संजीवनी कार्यक्रम के अन्तर्गत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के संबंध में, अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र8 में संविदागत चिकित्सक का नियोजन के संबंध में डीएम ने उपस्थित सभी सदस्यों से विचार-विमर्श किया. सिविल सर्जन ने बैठक में सरकारी अस्पतालों में चतुर्थवर्गीय पदों की कमी के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों को अवगत कराया.
बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, सिविल सर्जन श्रीनाथ, स्थापना उपसमाहर्त्ता मंजूषा चंद्रा, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीआइओ अशोक कुमार, एसीएमओ सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें