नवादा. बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के राज्यव्यापी कार्यक्रम में नवादा जिले से लगभग पांच लाख लोगों ने संकल्प लिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में चार लाख 98 हजार लोगों ने शपथ लेकर बाल विवाह व दहेज प्रथा को मिटाने का संकल्प लिया है.
इसके अलावा 35 हजार लोगों डब्ल्यूडीसी फेडरेशन के तहत संकल्प लिया. जिले भर में हुए अलग- अलग कार्यक्रमों में प्रखंड से एक लाख 70 हजार 493 लोगों ने हिस्सा लिया. शिक्षा विभाग के तहत एक लाख 99 हजार 678 और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 90 हजार 160 लोगों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
स्वास्थ्य विभाग के तहत 2407 व स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 34 हजार 422 लोगांे ने अपनी सहभागिता निभायी. जिले के 351 पुलिस कर्मियों व नगर भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 885 लोगों ने बाल विवाह और दहेज प्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया. जिला जनसंपर्क अधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि यह आंकड़े उत्साहवर्धक हैं तथा निश्चित तौर पर बड़े बदलाव होने के आसार हैं
