17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 सितंबर को लूट के दौरान गोली मारी थी गोली

नवादा : शहर में 18 सितंबर को लूट के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए आरके ज्वेलर्स के मालिक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी है. इस सूचना के बाद शहर के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत के साथ शोक का माहौल है. शव को पटना से झारखंड के कोडरमा जिले के बासोडीह […]

नवादा : शहर में 18 सितंबर को लूट के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए आरके ज्वेलर्स के मालिक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी है. इस सूचना के बाद शहर के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत के साथ शोक का माहौल है.
शव को पटना से झारखंड के कोडरमा जिले के बासोडीह ले जाया गया है. वहीं तिम संस्कार किया जायेगा. गौरतलब है कि 18 सितंबर को आरके ज्वेलर्स के मालिक नरेश कुमार दुकान खोल कर साफ-सफाई में लगे थे. इसी दौरान पांच लोग आ धमके. दो दुकान के अंदर गये और दुकानदार से कान की बाली दिखाने को कहा. दुकानदार ने स्टाफ की कमी बता कर जेवर दिखाने से इन्कार कर दिया. इसी बीच उनमें से एक ने नरेश कुमार को गोली मार दी.
गोली पीठ में लगी, जो रीढ़ की हड्डी से होते हुए लीवर को डैमेज कर आगे चली गयी. तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत में नरेश को पटना रेफर कर दिया गया.पिछले एक सप्ताह से चल रहे इलाज के बाद मंगलवार को नरेश की मौत पटना के ईश्वर दयाल अस्पताल में हो गयी. मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया किअंतिम संस्कार पैतृक गांव बासोडीह में किया जायेगा.
सात दिनों के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी : घटना के दिन पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए शहर के कारोबारियों को भरोसा दिलाया था कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई होगी. इसके तहत एसडीपीओ विजय कुमार झा ने सीसीटीवी से भागते अपराधियों का फुटेज निकाला.
सदर एसडीओ राजेश कुमार और एसपी विकास बर्मन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान स्वर्ण कारोबार से जुड़े दो अलग-अलग संघों ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी. सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस दिशा में कुछ नहीं कर पायी है. कार्रवाई के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि अपराधी कहीं भी होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें