13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनिया 400 व बैंगन बिका 80 रुपये किलो

जिउतिया पर कई प्रकार की सब्जी खाने का दिखा असर नवादा नगर : बेटे की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत कर उपवास रखा. प्रकृति से जुड़ाव को दर्शानेवाले इस पर्व में उपवास के बाद अगले दिन घरों में कई तरह की सब्जियां बनाने का महत्व है. इस मौसम में होनेवाली […]

जिउतिया पर कई प्रकार की सब्जी खाने का दिखा असर
नवादा नगर : बेटे की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत कर उपवास रखा. प्रकृति से जुड़ाव को दर्शानेवाले इस पर्व में उपवास के बाद अगले दिन घरों में कई तरह की सब्जियां बनाने का महत्व है. इस मौसम में होनेवाली कुशी मटर, कंदा, गोलवा साग, पोई के पत्ते जैसे साग पत्ते के साथ ही बरसात में होनेवाली सिजनली सब्जियों को बनाया जाता है.
आश्विन माह के पहले पक्ष अष्टमी को मनाये जानेवाले इस पर्व के लिए घरों में महिलाओं के द्वारा निर्जला रह कर उपवास किया गया तथा पुत्र के दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. त्योहार को लेकर सुबह से ही खासकर सब्जी बाजार में जबरदस्त भीड़ दिखी लोग अपनी जरूरत के अनुसार सब्जियों की खरीदारी करते दिखे. त्योहार को लेकर आम दिनों की अपेक्षा कई सब्जियों की कीमत ऊंची हो गयी थी.
धनिया पत्ता 400 रुपये किलो, तो बैगन 80 रुपये किलो बिक रहा था. ज्योतिष धर्मेंद्र झा ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत प्रकृति से जुड़ा है. कथा के अनुसार समदर्शी जीमुतवाहन नाम के राजा ने अपने गौरव से गरुड़ राज का दिल जीता और उनके द्वारा मारे गये सभी बालकों को जीवित कराने के साथ दोबारा गरुड़ से किसी को नहीं मारने का संकल्प भी दिलवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें