Advertisement
बालू चोरों से बचाने के लिए थाने का घेराव
गांववालों को बंदूक दिखा कर घाटों से करते हैं बालू का उठाव विरोध करने पर ग्रामीणों को पीटते हैं लोग खिरन बिगहा व सचौल के लोगों ने मांगी सुरक्षा हिसुआ : सोमवार को बालू माफिया और चोरों की दबंगता के खिलाफ खिरन बिगहा व सचौल के लोगों ने हिसुआ थाने का घेराव किया. थाना पहुंच […]
गांववालों को बंदूक दिखा कर घाटों से करते हैं बालू का उठाव
विरोध करने पर ग्रामीणों को पीटते हैं लोग
खिरन बिगहा व सचौल के लोगों ने मांगी सुरक्षा
हिसुआ : सोमवार को बालू माफिया और चोरों की दबंगता के खिलाफ खिरन बिगहा व सचौल के लोगों ने हिसुआ थाने का घेराव किया. थाना पहुंच कर गांववालों ने बालू माफियाओं को गुर्गों से बचाने की गुहार लगायी. लोगों ने कहा कि बालू माफिया ग्रामीण को बंदूक दिखा कर सचौल घाट से बालू का उठाव करते हैं. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है.
नवादा जिले की सीमा पर ढाढर नदी के सचौल घाट पर गया जिले के बालू माफिया पहुंच कर बालू का उठाव कर रहे हैं. इसके खिलाफ यहां के ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे हैं.
प्रशासन व पुलिस को सूचना देने के अलावा पांच दिनपहले दो बालू चोरों को पकड़ कर गांववालों ने पुलिस के हवाले किया था. लेकिन, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. अब वही लोग और उसके सहकर्मी ग्रामीणों को बंदूक दिखा कर डरा रहे हैं. दो मजदूर राम चौहान व बबलू चौहान के साथ मारपीट भी की गयी है. एसआई दिलीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने बालू चोरों के साथ मारपीट भी की थी. कानून को हाथ में लिया था. लेकिन, अब यदि नाजायज हो रहा है, तो कड़ी कार्रवाई होगी.
किसान नेता रामयतन सिंह के नेतृत्व में देवकी नंदन प्रसाद, नरेशचौहान, कपिल चौहान, राम चौहान, बबलू चौहान समेत कई लोग थाने पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि बालू उठाव करने पर एक ओर सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, तो दूसरी ओर गांववालों की जान सांसद में है. बालू चोरी करनेवाले गांव में आकर हमेशा ग्रामीणों को तंग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement