10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को ऑडिशन के बाद चुने जायेंगे कलाकार

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक नवादा. स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन शाम 6:30 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर अपर समाहर्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12 अगस्त […]

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
नवादा. स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन शाम 6:30 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर अपर समाहर्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12 अगस्त को नगर भवन में सुबह 10 बजे से कलाकारों का चयन किया जायेगा. कलाकारों के चयन के लिए लगभग 30 विद्यालयों व संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.
विद्यालयों को यह निर्देशित किया गया है कि अपने संस्था अथवा विद्यालय की एक सर्वश्रेष्ठ कला जो पूर्णत: देशभक्ति पर आधारित हो कि प्रस्तुति ऑडिशन के दौरान करेंगे. विद्यालय व संस्था के प्रिंसिपल व निदेशक से स्वीकृति लेकर ही नगर भवन में ऑडिशन के लिए आयेंगे.कार्यक्रम चयनकर्ता के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहजानंद, सामान्य शाखा प्रभारी आनंद प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता मंजूषा चंद्रा,नजारत उपसमाहर्ता हरेंद्र राम,रंगकर्मी श्रवण कुमार वर्णवाल, अफसर नवाब, राजीव नयन आदि उपस्थित रहेंगे.
चयनित कलाकारों का अभ्यास 13 अगस्त को 10 बजे सुबह से नगर भवन में कराया जायेगा. बैठक में नगर भवन के सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को जवाबदेही दी जायेगी. कार्यक्रम के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ अग्निशमन, एंबुलेंस, पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें