31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10.30 से 1.52 तक रक्षाबंधन रात 10.32 से लगेगा ग्रहण

मुहूर्त. अंतिम सोमवारी को शिव के 12 रूपों की होगी पूजा आकर्षक दिख रहे मंदिर पूजा की विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं को सामग्री के साथ मिलेंगे बरतन भी नवादा : सावन माह के अंतिम दिन व अंतिम व पांचवी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में पूजा-पाठ की विशेष व्यवस्था की गयी है़ सभी शिवालयों को […]

मुहूर्त. अंतिम सोमवारी को शिव के 12 रूपों की होगी पूजा
आकर्षक दिख रहे मंदिर पूजा की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं को सामग्री के साथ मिलेंगे बरतन भी
नवादा : सावन माह के अंतिम दिन व अंतिम व पांचवी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में पूजा-पाठ की विशेष व्यवस्था की गयी है़ सभी शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया है़ सावन माह में इस बार पांच सोमवारी ऐतिहासिक रही. अंतिम सोमवारी पर भगवान शिव के 12 रूपों की पूजा की जायेगी. शहर के प्रसिद्ध शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में विशेष व्यवस्था है़ श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ की सुविधा के अलावा हवन का भी प्रबंध किया गया है़ सावन पूर्णिमा पर लोग खास तौर से बाबा शोभनाथ मंदिर में पंचमुखी महादेव का दर्शन करना नहीं भूलते. यही वजह है कि लोगों की भीड़ उमड़ती है.
शिवलिंग पर रुद्राक्ष की चादर कर रही मोहित
सावन पूर्णिमा व सोमवारी एक साथ पड़ने से श्रद्धालुओं में भक्तिभाव देखते बन रहा है़ शहर के सभी शिवालयों को स्थानीय स्तर पर सजाया गया है.
हवन के लिए भी कुंड बनाये गये हैं. नगर के साहेब कोठी शिव-पार्वती मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. यहां शिवलिंग के ऊपर रुद्राक्ष की चादर लगी हुई है, जो काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है़ इस मंदिर का लोग खास ध्यान रखते हैं. इसके अलावा प्रसाद बिगहा देवी मंदिर में भी सफाई व सजावट की गयी है. सब्जी बाजार, गढ़पर, गोंदापुर, पार नवादा, मिर्जापुर, स्टेशन रोड, सोनारपट्टी रोड, शिवनगर, न्यू एरिया पतालपुरी, रामनगर, मंगर बिगहा, भगत सिंह चौक तथा मालगोदाम आदि इलाकों में अवस्थित शिवालयों को सजाया गया है़
शुद्धता के लिए खाने की चीजों पर रखें कुश
सोमवार को सावन पूर्णिमा के साथ अंतिम सोमवारी व रक्षाबंधन के साथ चंद्रग्रहण लगने से लोगों में ऊहापोह की स्थिति है़ उसका निदान भी पंडितों ने निकाल लिया है़ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के ज्योतिष प्रवक्ता विद्याधर पांडेय बताते हैं कि सोमवार को सुबह 10.30 बजे तक भद्रा रहेगा. इसको लेकर रक्षाबंधन उक्त समय तक अशुभ माना जाता है़ सुबह 10.30 के बाद से दोपहर 1.52 बजे तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है. इस समय अवधि में बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती है़ं उन्होंने कहा कि सुबह से प्रदोषकाल तक यानि शाम तक पूजा- पाठ करने में कोई रोक नहीं है़ रात्रि में 10.32 बजे से मध्य रात्रि 12.49 बजे तक चंद्रग्रहण लगने का समय है़
इस दौरान घर में रखे भोजन व दुकानों में रखी मिठाई आदि को चंद्रग्रहण के प्रकोप से बचाने के लिए उसमें कुश डाल सकते हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए उन्होंने बताया कि वैसी महिलाएं अपने गर्भ स्थान यानी उदर पर गाय के गोबर का घोल लगा लेने से गर्भ में पल रहे शिशु पर चंद्रग्रहण का कुप्रभाव नहीं पड़ता है. वह सुरक्षित रहता है़ अगले दिन मंगलवार को ग्रहण के पुण्यकाल यानी सुबह में स्नान-ध्यान करने के बाद ब्राह्मणों को दान कर ही कोई काम करें.
क्या कहते हैं व्यवस्थापक
सावन में पूरे माह तक भक्तों को विशेष सुविधा दी जाती है. सावन पूर्णिमा पर मंदिर संस्था की ओर से हवन की व्यवस्था वर्षोंं से की जाती है. सोमवारी पर श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. श्रद्धालुओं को पूजा के लिए बर्तन भी उपलब्ध कराये जाते हैं. पूरे मंदिर परिसर को साफ-सफाई कर उसे भव्य रूप से सजाया गया है़ कोशिश है कि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो.
बाबा श्रीपंडित, व्यवस्थापक शोभनाथ मंदिर नवादा
सागरमल राधाकृष्ण मंदिर में झूलन आज
शहर के सब्जी व पुराने बाजार में बने प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में अब भी सावन पूर्णिमा पर पारंपरिक झूलन का आयोजन किया जाता है़ इस झूलन में भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा रानी को एक साथ झुलाया जाता है़ शाम को पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय महिलाओं की मंडली यहां जुटती हैं और सावन तथा राधाकृष्ण के पारंपरिक गीतों को गाती है़ं मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है़ एक मात्र इस मंदिर में होनेवाले झूलनोत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़
सावन पूर्णिमा को लेकर शहर के बाजारों में दिन भर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही़ फलों व मिठाइयों की दुकानों के अलावा पूजन सामग्री व किराना दुकानों में लोग खरीदारी को लेकर बेचैन रहें. रक्षाबंधन को लेकर राखियों से सजे बाजार में भाई-बहन राखी खरीदने में जुटे रहे़ रक्षाबंधन का उत्साह देखते बन रहा था़ देर शाम तक खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ लगी रही़ यातायात व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें