Advertisement
दो घंटे तक जाम रहा एनएच 31
घायल व्यक्ति की सदर अस्पताल में मौत हो जाने से बिगड़े हालात घटना के विरोध में गांववालों ने शव के साथ किया प्रदर्शन नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर आमीपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम […]
घायल व्यक्ति की सदर अस्पताल में मौत हो जाने से बिगड़े हालात
घटना के विरोध में गांववालों ने शव के साथ किया प्रदर्शन
नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर आमीपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया़
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम आमीपुर निवासी 50 वर्षीय राजकुमार चौधरी बाइक की चपेट में आ गया था. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजकुमार गांव के समीप सड़क पर कर रहे थे कि घटना हो गयी. इलाज के दौरान मौत हो जाने से गांववालों ने शव के साथ सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
सुबह करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा़ रोड जाम रहने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. पुलिस ने जाम हटाने का बहुत प्रयास किया, परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे़ बीडीओ प्रभाकर सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया की ओर से तीन हजार रुपये दाह संस्कार के लिए दिये गये. इसके बाद सड़क जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement