30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 बोतल व्हिस्की के साथ आठ गिरफ्तार

रांची-दरभंगा बस में पुलिस को मिली सफलता नवादा : उत्पाद विभाग ने रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान शराब एक धंधेबाज को यात्री बस से 25 बोतल पारा व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य वाहनों से जांच के दौरान सात पियक्कड़ों को भी ब्रेथएनालाइजर से जांच कर शराब के […]

रांची-दरभंगा बस में पुलिस को मिली सफलता
नवादा : उत्पाद विभाग ने रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान शराब एक धंधेबाज को यात्री बस से 25 बोतल पारा व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य वाहनों से जांच के दौरान सात पियक्कड़ों को भी ब्रेथएनालाइजर से जांच कर शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया़
उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश के निर्देश पर बिहार-झारखंड के रजौली और गोविंदपुर जांच चौकी पर सघन अभियान चलाया जा रहा है़ इंस्पेक्टर विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि पारा मिलिटरी को मिलनेवाली व्हिस्की अवैध रूप से बिहार लायी जा रही थी. समस्तीपुर के मुसरी धरहरी निवासी वकील दास को रांची-दरभंगा यात्री बस से उक्त विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. सात पियक्कड़ों में रजौली के सुरेंद्र सिंह, रामविलास चौधरी, राजकुमार तथा मुजफ्फरपुर के सकरी निवासी अमोद कुमार, शशिभूषण कुमार, मशीभूषण कुमार व वरुण कुमार को पकड़ा गया. अभियान में एसआइ दिनेश प्रसाद साकेत, एएसआइ हरी चौधरी तथा एएसआइ तरुण प्रसाद सिन्हा आदि थे.
जुलाई में 94 आरोपितों को भेजा गया जेल
जुलाई माह में 94 लोगों को शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है़ इस दौरान 175.800 लीटर देशी शराब, 115.110 लीटर विदेशी शराब 3.600 लीटर मसालेदार तथा चार बाइकें जब्त की गयी हैं. झारखंड सरकार ने एक अगस्त से शराब बिक्री का नया नियम लागू कर विभाग द्वारा दुकान चलाये जाने की व्यवस्था ने शराब माफियाओं पर अंकुश लगा दी है़
यही वजह है कि सीमा पर शराब लानेवालों की संख्या में कमी आयी है़ बता दें कि राज्य में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग ने संसाधनों की कमी के बाद भी सघन कार्रवाई अभियान चला कर शराब माफियाओं पर नकेल कसा है. श्री खलीफा ने बताया कि कुल 25 प्रशिक्षु पुलिस जवानों को ट्रेनिंग के लिये नाथनगर भागलपुर भेज दिये जाने से पुलिस बलों की कमी हो गयी है़ बावजूद कार्रवाई की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें