Advertisement
डंपर ने स्कूली छात्रा को कुचला, सड़क जाम
उचक्कों ने महिला से रूपये छीने नवादा : शहर के प्रसाद बिगहा स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गयी एक महिला से उच्चकों ने रूपये छीन लिया.जब तक लोग दौड़ते लुटेरे फरार हो गये. बताया जाता है कि नजरडीह निवासी रिजु कुमारी बुधवार को बाजार आयी थी.वह पैसे निकालने के लिये एटीएम पहुंची. […]
उचक्कों ने महिला से रूपये छीने
नवादा : शहर के प्रसाद बिगहा स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गयी एक महिला से उच्चकों ने रूपये छीन लिया.जब तक लोग दौड़ते लुटेरे फरार हो गये. बताया जाता है कि नजरडीह निवासी रिजु कुमारी बुधवार को बाजार आयी थी.वह पैसे निकालने के लिये एटीएम पहुंची. हालांकि इसके पहले से महिला के पास 11 हजार रूपये मौजूद थे.
महिला के एटीएम के पास पहुंचते ही पहले से मौजूद दोनों युवकों ने सहयोग करने की बात कहते हुये महिला के हाथ से एटीएम व पर्स छीन कर भाग गये. बताया जाता कि लुटेरों ने पहले वहां एक अल्टो लगा रखा था. हालांकि भागने के दौरान यह स्टार्ट नहीं हो सकी, लिहाजा लुटेरे वाहन को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आल्टो को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement