Advertisement
कैमरा चोरी करनेवाले को किया पुलिस के हवाले
नवादा : शहर के कचहरी रोड स्थित स्टूडियो विनय के दुकान से कैमरा चुराकर भाग रहे एक चोर को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया़ सोमवार की सुबह दुकान खोलने के बाद जब दुकानदार अंदर फोटो खींचने गये तो उसी दौरान एक युवक गल्ला के दराज में रखे कैमरा को निकालकर भाग निकला़ […]
नवादा : शहर के कचहरी रोड स्थित स्टूडियो विनय के दुकान से कैमरा चुराकर भाग रहे एक चोर को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया़
सोमवार की सुबह दुकान खोलने के बाद जब दुकानदार अंदर फोटो खींचने गये तो उसी दौरान एक युवक गल्ला के दराज में रखे कैमरा को निकालकर भाग निकला़ स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा कैमरा लेकर भागे जाने की घटना देखकर चोर-चोर चिल्लाने लगे़ हल्ला सुनकर लोगों ने खदेड़ते हुए चोर को विजय बाजार के समीप सब्जी बाजार मोड़ के पास धर दबोचा़ स्थानीय लोगों ने कैमरा जप्त करते हुए चोर की जमकर पिटाई कर दी़क कुछ लोगों ने इस संबंध में नगर थाना को सूचना दे दिया, जिसके बाद चोर को पुलिस अपने कब्जे में करके नगर थाना ले गयी़ गिरफ्तार चोर पकरीबरावां थाना के देवधा गांव का रहने वाला ऋषिकेश कुमार बताया जाता है़
स्टूडियो संचालक विनय कुमार के लिखित शिकायत के बाद चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया़ दिन दहाड़े चोरी की घटना से कचहरी रोड के दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है़ बतादें कि इसी तरह की एक और घटना नगर थाना के सामने समर स्टूडियो में हो चुका है परंतु आज तक उस मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement