Advertisement
तंत्रेश्वर शिव की पूजा कर मांगीं मन्नतें
धमौल : सावन के चौथे सोमवार को भगवान भोले शंकर पर जलार्पण करने को लेकर धमौल मुख्य बाजार सहित समीपवर्ती शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने इस दौरान उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शिव पर जल अर्पण कर सुख-शांति की कामना […]
धमौल : सावन के चौथे सोमवार को भगवान भोले शंकर पर जलार्पण करने को लेकर धमौल मुख्य बाजार सहित समीपवर्ती शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने इस दौरान उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
शिव पर जल अर्पण कर सुख-शांति की कामना की. धमौल निवासी ललित नारायण पांडेय ने बताया कि चौथे सोमवारी को तंत्रेश्वर शिव की पूजा का विधान है. आज के दिन पूजा करने से समस्त बाधाओं का नाश, अकाल मृत्यु की रक्षा, रोग से मुक्ति व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
हिसुआ. चौथी सोमवारी पर हिसुआ के पुराने व प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सुबह से ही जल व बेलपत्र अर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह व दोपहर तीन बजे बाद से शिवपूजा के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे. भक्त हर-हर महादेव, बोल बंम व जय शिव के नारे लगा रहे थे. मंदिर की घंटियों से वातावरण भक्तिमय रहा. नगर के जय ज्वाला नाथ मंदिर, नरहट रोड का पांचू पहुना जी का शिवाला, मदनेश्वर मंदिर तिलैया बिगहा, पांचू देवी स्थान, पांचू कचहरी शिव मंदिर, तैलिक ठाकुरबाड़ी, काली स्थान आदि मंदिरों में शाम को श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ रही. टीएस कॉलेज के समीप के जय ज्वाला नाथ मंदिर में लाइट आदि की व्यवस्था की गयी थी. रात को भक्ति जागरण का कार्यक्रम हुआ.
अकबरपुर. सावन की चौथी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्त उमड़े. सुबह होते ही मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. प्रखंड के कन्नौज, अकबरपुर बाजार, पचरुखी, फतेहपुर, नेमदारगंज समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह से पूजा को लेकर महिलाओं की भीड़ देखी गयी. बता दें कि इस बार सावन महीने में पांच सोमवारी है. सोमवार के दिन ही पूर्णिमा है. यह भक्तों के लिए शुभकारी है.सावन माह में प्रत्येक सोमवारी का विशेष महत्व है.
नारदीगंज सावन की चौथी सोमवारी को नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित शिवाला हरहर महादेव की जयघोष से गूंज उठा. मंदिरों में शिव भक्तों की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. सुबह से श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुट गए बाबा भोले को जलाभिषेक कर मन्नते मांगी. वही इस अवसर पर जिले के ऐतिहासिक व् द्वापरकालीन धनियावा पहाड़ी मंदिर पर स्थापित भगवान शंकर व् माता पार्वती की पूजा करने के लिए तांता लगा रहा.देवघर से बाबा महादेव को जल अर्पण कर लौटे कांवरिया ने बाबा भोले को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया.
श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास रख महादेव की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे. भजन व गीतों से सारा वातावरण भक्तिमय रहा.श्रद्धालुओं ने जल अर्पण कर वेलपत्र,दूर्वा,हल्दी,दूध दही,पुष्प समेत्त विभिन्न प्रकार का नैवेद्य अर्पण कर परिवार की सुख,समृद्धि की कामना किया.इसके अलावे नारदीगंज,ओड़ो, कोशला,परमा,बानगंगा समेत्त अन्य गांवों में स्थापित भगवान शिव व माता पार्वती की भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया.इस दौरान नारदीगंज,बस्तीबिघा बाजार में पूजा व् फल सामाग्री खरीदने बालो की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement