शिकायत के बाद भी अिधकारी नहीं दे रहे ध्यान
Advertisement
माखर में बरबाद हो रहा पानी
शिकायत के बाद भी अिधकारी नहीं दे रहे ध्यान दिन भर व्यर्थ बहता रहता है पानी अकबरपुर : पानी अनमोल है. ऐसा लगता है कि ये शब्द सिर्फ कहने को, या फिर प्रशासनिक फाइलों में बंद हो गये हैं. कहीं लापरवाही, तो कहीं जागरूकता के अभाव में पानी की बरबादी हो रही है़ माखर में […]
दिन भर व्यर्थ बहता रहता है पानी
अकबरपुर : पानी अनमोल है. ऐसा लगता है कि ये शब्द सिर्फ कहने को, या फिर प्रशासनिक फाइलों में बंद हो गये हैं. कहीं लापरवाही, तो कहीं जागरूकता के अभाव में पानी की बरबादी हो रही है़ माखर में कई जगहों पर दिन-रात पानी बरबाद हो रहा है़ लेकिन, इसे रोकने को लेकर नलकूप कर्मचारियों के साथ अफसर भी अनदेखी कर रहे हैं. कई नलकूपों से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है़ इस वजह से माखर के कई इलाकों में पानी का संकट है़ बता दें कि माखर में जब नलकूपों के हालत देखे गये, तो रोड पर नलकूप के पाइप से लगा तार मोटी धार से पानी बह रहा था़ लोगों की मानें, इस बारे में विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन इस ओर सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये़
किसानों को नहीं मिल रही उपज की कीमत
भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
केंद्र व राज्य सरकार पर गरीबों का शोषण करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement