माफी गली की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
Advertisement
सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर चोरों ने उड़ाये 50 हजार
माफी गली की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना वारिसलीगंज : शहर के मेन रोड स्थित माफी गली के समीप मुकेश इलेक्ट्रिक एंड बैटरी की दुकान में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने नकदी उड़ा ली. जानकारी के अनुसार, दुकानदार मुकेश कुमार शुक्रवार को रात के करीब साढ़े 10 बजे दुकान बंद कर […]
वारिसलीगंज : शहर के मेन रोड स्थित माफी गली के समीप मुकेश इलेक्ट्रिक एंड बैटरी की दुकान में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने नकदी उड़ा ली. जानकारी के अनुसार, दुकानदार मुकेश कुमार शुक्रवार को रात के करीब साढ़े 10 बजे दुकान बंद कर घर गये थे.रात के लगभग डेढ़ बजे दुकान के बगल से लोगों ने उन्हें चोरी की सूचना दी. दुकान पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट का ताला काट कर गायब कर दिया गया है. दुकान से रुपये वाला बक्सा गायब था. उसमें 50 हजार रुपये थे. उन्होेंने बताया कि चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.
पुलिस ने घटनास्थल पर से एक जोड़ा चप्पल बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर सात-आठ की संख्या में थे.आसपास के लोगों की आवाज सुनते ही सभी भाग गये. चोरी की इस घटना से बाजार के लोग सकते में हैं.मालूम हो कि हाल के दिनों में चोरी व ठगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसका उद्भेदन करने में पुलिस अब तक विफल रही है.इसके कारण चोरी की घटना में आये दिन बढ़ोत्तरी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement