Advertisement
बेटे की तरह करें पेड़ों की रक्षा
देवी मंदिर परिसर में विधायक ने लगाये पौधे सांसद कोष से बने शौचालय का उद्घाटन पकरीबरावां : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता सहित कई अन्य लोगों ने पौधारोपण किया. इस दौरान वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी भी थीं. उन्होंने बताया कि वृक्ष बेटे के समान होता है. […]
देवी मंदिर परिसर में विधायक ने लगाये पौधे
सांसद कोष से बने शौचालय का उद्घाटन
पकरीबरावां : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता सहित कई अन्य लोगों ने पौधारोपण किया. इस दौरान वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी भी थीं. उन्होंने बताया कि वृक्ष बेटे के समान होता है. उसकी रक्षा करना समाज के हर एक लोगों का दायित्व है.
महोगनी, पीपल, अशोक जैसे कई पेड़ों के पौधे लगाये गये. उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा करने की अपील की. जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ बबलू ने पौधारोपण की महत्ता बतायी. मंदिर परिसर में नव निर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया गया.
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी व भाजपा के जिलाध्यक्ष शाषिभूषण कुमार ने उसका उद्घाटन किया. कई वर्षों से लतागार प्रखंड के लोग शौचालय की मांग कर रहे थे. सांसद सह लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद निधि से प्रखंड में चार जगहों पर शौचालय का निर्माण करवाने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में सांसद निधि से शौचालय का निर्माण किया गया है. प्रखंड के लोग सांसद की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement