Advertisement
बैडमिंटन लीग आज से शामिल होंगी छह टीमें
मगध प्रीमियर लीग-2017 की तैयारी पूरी नवादा नगर : मगध प्रीमियर लीग-2017 का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया जायेगा. सात से नाै जुलाई तक खेले जानेवाले इस लीग में छह फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदी गयीं टीमें इसमें शामिल होंगी़ प्रेसवार्ता में चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बिहार में पहली बार […]
मगध प्रीमियर लीग-2017 की तैयारी पूरी
नवादा नगर : मगध प्रीमियर लीग-2017 का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया जायेगा. सात से नाै जुलाई तक खेले जानेवाले इस लीग में छह फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदी गयीं टीमें इसमें शामिल होंगी़ प्रेसवार्ता में चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बिहार में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है़
माजिद खान,आदर्श होम डेवेलपर्स के राजीव सिन्हा आदि प्रायोजक के रूप में मदद कर रहे हैं. एसपी विकास बर्मन व सदर एसडीओ राजेश कुमार की प्रेरणा से यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है. इसमें राज दरबार हीरोज, रोयॉल आदि छह टीमों को खरीदा गया है. नॉक आउट सिस्टम से सभी मैच खेले जायेंगे. संचालन के लिए एसपी विकास बर्मन, एसडीएम राजेश कुमार को समिति में रखा गया है. महासचिव प्रवल प्रताप, कार्यपालक चेयरमैन राजीव सिन्हा, चेयरमैन आरपी साहू, कन्वेनर रवि सिन्हा आदि बनाये गये हैं. कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement