एक का मिला शव, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement
दुर्घटना में दो की मौत दुखद. गाेविंदपुर में हुई सड़क दुर्घटना
एक का मिला शव, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस सदर अस्पताल में हुआ घायल का इलाज नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के समीप बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी व एक युवक घायल हो गया़ दो की मौत के बाद एक ही युवक का शव मिलने से मामला उलझ […]
सदर अस्पताल में हुआ घायल का इलाज
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के समीप बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी व एक युवक घायल हो गया़ दो की मौत के बाद एक ही युवक का शव मिलने से मामला उलझ गया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहनेवाले 16 वर्षीय रत्नेश कुमार अपने दो मित्रों के साथ एक बाइक पर सवार होकर गोविंदपुर के समीप झारखंड सीमा के पास पेट्रो नामक झरना में स्नान करने गया था. लौटने के क्रम में उसकी बाइक सीमा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इसमें रत्नेश व एक अन्य युवक की मौत हो गयी.वहां तीसरा युवक घायल हो गया.ग्रामीणों की मदद से रत्नेश व घायल युवक गोलू को सदर अस्पताल लाया गया.लेकिन, वह इलाज करा कर सदर अस्पताल से बगैर किसी को कुछ बताये भाग गया. बताया जाता है कि गोलू हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव का रहनेवाला है. पुलिस दूसरे मृतक के शव की तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement