23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के वीरेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक, नकद पुरस्कार सहित नौकरी, जानिए कैसे तोड़ा नेशनल रिकोर्ड

‍Bihar News: बिहार के जमुई जिले के रहने वाले विरेंद्र यादव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस तरह से उन्होंने राज्य का मान बढ़ाया है. नेशनल रिकोर्ड को तोड़कर इन्होंने राज्य का नाम रौशन किया है. इन्हें नकद पुरस्कार सहित नौकरी मिलेगी.

‍Bihar News: बिहार के लाल विरेंद्र यादव ने 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. अंडर 16 आयुवर्ग में 69.54 मीटर भाला फेंक कर इन्होंने इतिहास रच दिया है. पिछला रिकार्ड 62.75 मीटर का था. इस तरह से इन्होंने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा जारी है. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 7 से 10 नवम्बर तक चल रहे 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में जमुई के होनहार खिलाड़ी विरेंद्र यादव ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के अंडर 16 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है . इस बात की जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने दी है.


खेल मंत्री ने दी जीत की शुभकामनाएं

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने जानकारी दी है कि विरेंद्र यादव ने 69.54 मीटर भाला फेंक कर नया रिकार्ड बनाया है. इसके पहले 62.75 मीटर का रिकार्ड था . यह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है और भविष्य में इससे काफी संभावनाएं हैं . बिहार भी राष्ट्रीय स्तर पर एक और नीरज चोपड़ा तैयार करने की क्षमता रखता है . बिहार में खेल आंदोलन अपनी नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है . विरेंद्र यादव की बिहार को गौरवान्वित करने वाली इस स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं .

Also Read: बिहार: छठ के मौके पर दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 10 ट्रेनों की सौगात, देखें शेड्यूल
बिहार के खिलाड़ियों ने जीता 11 पदक

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सात से नौ नवम्बर तक आयोजित 38 वां नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है. बिहार के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए छह स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित कुल 11 पदक अपने नाम कर राज्य को गौरवान्वित किया है . इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पिछले साल गुवाहाटी में हुए 2022 के चैम्पियनशिप में हमने स्वर्ण 5 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीता था मगर इस वर्ष छह स्वर्ण , चार रजत और एक कांस्य सहित कुल 11 पदक जीता है. यह बिहार के लिए गर्व की बात है . बिहार के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में विरेंद्र यादव ने अंडर 16 और किंशु सिंह ने अंडर 14 आयुवर्ग में नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है .

‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत मिलेगी नौकरी

रवीन्द्रण शंकरण ने आगे बताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को वापस आने पर सम्मानित करने के साथ आर्थिक पुरस्कार भी दिया जाएगा और यह सभी खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण के लिए हमारे उत्कृष्टता केंद्र ( सेंटर ऑफ एक्सलन्स ) में रहेंगे . साथ ही साथ 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी को बिहार सरकार की ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी भी दी जाएगी . खेल के क्षेत्र में बिहार हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है . बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने कहा कि खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार सरकार जिस प्रतिबद्धता से हर संभव प्रयास कर रही है उसका सकारात्मक परिणाम आज पदकों के रूप में सबके सामने आने लगा है . आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य को गौरवान्वित करते रहेंगे इसका हमलोगों को पूरा भरोसा है .

Also Read: बिहार विधान परिषद से भी पास हुआ आरक्षण विधेयक 2023, सभी दलों ने जताई सहमति
इन खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में – दुर्गा सिंह -1500 मीटर दौड़ ,पीयूष – डेकथलॉन , निशि कुमारी – भाला फेंक ,रोहित राज -ट्राइथलॉन , विरेंदेर यादव – भाला फेंक ,किशु सिंह -भाला फेंक रहे वहीं रजत पदक विजेताओं मे सनी राज – त्रिपल जम्प ,रोहित राज – हाई जम्प , मोहम्मद कादिर -हैमर थ्रो और 4 x 1 00 मीटर दौड़ के खिलाड़ी रहे और अभय पांडे ने हेक्सथलॉन में कांस्य पदक जीता है . बिहार को गौरवान्वित करने वाली बिहार के खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,ने सभी खिलाड़ियों को ढेरों बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें