Bihar Flood: नालंदा में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के केला बिगहा गांव में बाढ़ के तेज बहाव से एक मकान ध्वस्त हो गया. घटना के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि लोकाईन नदी का जलस्तर इस बार सामान्य से तीन गुना अधिक बढ़ गया, जिससे तेज कटाव और पानी के तेज बहाव के कारण कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. कटाव स्थल पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ से प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और प्रशासन से मिलने वाली मदद का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत कटावरोधी कार्य और राहत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
”मृत्युंजय कुमार (बंटी ) की रिपोर्ट”
बिहारशरीफ (नालंदा) एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के केला बिगहा गांव में बाढ़ के तेज बहाव से एक मकान ध्वस्त हो गया
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 24, 2025
वीडियो क्रेडिट: मृत्युंजय कुमार (बंटी ) pic.twitter.com/Lan8G5lrYe

