Bihar News: बिहार के नालंदा से बसंत पंचमी के दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. साथ ही खुलेआम उसने डांसर को अपनी पत्नी भी स्वीकार किया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है. डांसर ने अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने कहा कि तीन दिन से उसका पति न तो उसका फोन उठा रहा है. न ही उसके घर वाले उस लड़की को स्वीकार कर रहे हैं.
युवक कई दिनों से लापता
लड़की का नाम पारो आरती बताया जा रहा है. पारो ने एक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि मांग में सिंदूर वाला वीडियो जब से वायरल हुआ है, तभी से उसके (लड़की) घर वालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है. अब युवती दावा कर रही है कि लड़के का भी कोई अता पता नहीं है. लड़के के पिता भी उसे लेकर कई झूठी बातें फैला रहे हैं.
मुझे बांग्लादेशी बता रहे हैं लोग
पारो आरती ने आगे कहा, “मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं. लेकिन, मैं बिहार की ही हूं. बांग्लादेशी नहीं. बसंत पंचमी के दिन गुलशन नाम के लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. मैं उस लड़के को जानती तक नहीं, वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी. अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी. क्योंकि मेरे आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं. अब वीडियो वायरल हुआ तो वो मुझे घर में भी नहीं आने दे रहे हैं. मैं कहां जाऊं समझ नहीं आ रहा.”
युवक ने नहीं दिया है कोई जवाब
वीडियो में युवती ने आगे कहा, “मेरे ससुर कह रहे हैं कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं. वो पहले यह बात साबित करें. क्योंकि मेरी पहले कोई शादी नहीं हुई थी. वो कह रहे थे कि उनके बेटे ने मेरी मांग में अबीर डाला था. ये भी झूठ है. उनके बेटे ने मुझसे शादी की है. अब मैं उनके घर की बहू हूं. मैं उनके घर पर ही रहूंगी. अब उनका बेटा भी मेरा फोन नहीं उठा रहा. न ही उसका कुछ पता है मुझे.” बता दें, युवक गुलशन ने अभी तक इस दावे को लेकर कुछ नहीं कहा है.
ALSO READ: Job Card: पीएम आवास चाहिए तो बनवा लें ये कार्ड, अब बदल गया नियम