16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, ये है पूरी तैयारी

Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के संयुक्त निर्देश के तहत एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है.

Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के संयुक्त निर्देश के तहत एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है.

28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक की तैयारी

प्रशासन की इस योजना के तहत 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) नालंदा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में संचालित किया जाएगा. इस कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18003456323 है. यह 24 घंटे सक्रिय रहेगा. इसके अतिरिक्त लहरी और सोहसराय थानों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

इनकी रहेगी तैनाती

हिलसा और राजगीर अनुमंडलों के लिए भी अनुमंडल कार्यालयों में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में एक प्लाटून दंगा निरोधक कंपनी, एक पुलिस पदाधिकारी व वज्र वाहन और 709 गाड़ी के साथ तैनाती की गई है.

सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम

बिहार शरीफ शहरी इलाके में स्थित पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन जुलूसों पर नियंत्रण रखने के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी और ड्रोन की पूरी व्यवस्था की गई है. शहर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को 10 भागों में विभाजित कर वाहन गश्ती दल की व्यवस्था की गई है.

वाहन चेकिंग अभियान

इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर रोजाना समय और स्थान बदलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. संदेहास्पद स्थानों जैसे कबाड़ी दुकानें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल-लॉज और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर नियमित निगरानी रखी जाए. प्रशासन का स्पष्ट मैसेज है कि किसी भी प्रकार की शरारत या सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जुलूस और यातायात नियंत्रण

जुलूस निकालने के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर से लाइसेंस की मंजूरी आवश्यक है. विसर्जन जुलूसों में डीजे का प्रयोग वर्जित रहेगा. पुलिस उपाधीक्षक यातायात बिहार शरीफ शहर के महत्वपूर्ण मोड़ों और स्थानों पर ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया की निगरानी

सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिकता भड़काने वाले दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: इंतजार खत्म! बिहार के इस रेलखंड पर जल्द ही पहली बार दौड़ेगी नई पैसेंजर ट्रेन, यहां जानिए डिटेल

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel