22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: डरा रही लोकायन नदी, दो दिनों की बारिश के बाद बिहार के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा

Bihar Flood: पिछले दो दिनों से झारखंड और बिहार में हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में बाढ़ की आशंका को उत्पन्न कर दिया है. इस कड़ी में लोकायन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की भी चिंता बढ़ा दी है.

Bihar Flood: पिछले दो दिनों से झारखंड और बिहार में हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में बाढ़ की आशंका को उत्पन्न कर दिया है. इस कड़ी में लोकायन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की भी चिंता बढ़ा दी है.

गांवों में बढ़ रहा बाढ़ का पानी

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को धुरी बिगहा गांव के पास लोकायन नदी के पश्चिमी तटबंध में करीब 50 फीट का भीषण कटाव हो गया. बढ़ते जलस्तर की वजह से कटाव से धुरीविगहा, छीयासठ बिगहा, कुसेता, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, दामोदरपुर और चमड़ी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की ओर बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया है.

तटबंधों में कटाव की आशंका

जानकारी मिली है कि लोकायन नदी के पूर्वी-पश्चिमी तटबंधों में आधा दर्जन से अधिक गांवों के पास पानी के रिसाव की खबर मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. कहा जा रहा है कि नदी के दोनों तरफ के तटबंधों में दर्जनों जगहों पर कटाव की आशंका बनी हुई है.

अलर्ट पर प्रशासन

लोकायन नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां के धुरी बिगहा गांव के पास तटबंध में कटाव हो गया है. इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

तटबंध की मरम्मत जारी

अचानक आने वाली आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक साधन उपलब्ध हैं. प्रशासन द्वारा तेज गति से तटबंध की मरम्मत का काम किया जा रहा है. सैंड बोरी में बालू भरकर रिसाव वाले स्थानों का मरम्मत कार्य जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसान व प्रशासन की संयुक्त निगरानी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान में किसान-प्रशासन मिलकर लोकायन नदी के तटबंधों की लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमों की तैनाती कर दी गई हैं. बता दें कि यह क्षेत्र पहले भी बाढ़ की विभीषिका झेल चुका है.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी: बिहार के लिए दीपावली-छठ पूजा पर इस राज्य से 2 स्पेशल ट्रेनों की सौगात

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel