रालोसपा का प्रशिक्षण शिविर 14 से
Advertisement
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं: उपेंद्र
रालोसपा का प्रशिक्षण शिविर 14 से राजगीर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के कार्यकर्ता संयम व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. आप अनुशासन में रह कर कार्य करें. पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने में सारथी बने व […]
राजगीर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के कार्यकर्ता संयम व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. आप अनुशासन में रह कर कार्य करें. पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने में सारथी बने व केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. उक्त बातें कुशवाहा राजगीर के सरस्वती भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 14 जून से राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रालोसपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है.
जिसमें कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए धारदार बनाने के साथ ही उन्हें कैशलेश प्रोग्राम,सोशल मीडिया, इंटरनेट बैंकिंग सहित अन्य तरह की जानकारी दी जायेगी. शनिवार की दोपहर आयोजित इस बैठक के दौरान प्रशिक्षण शिविर को तैयारी को लेकर विभिन्न पहलुओं और व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इस दौरान कई उपसमितियों का गठन किया गया. भोजन,पेयजल,आवास, यातायात, निबंधन, सुरक्षा, चिकित्सक, स्वच्छता आदि को लेकर कई कमेटियों का गठन किया गया. सभी कमेटियों के अलग-अलग संयोजक बनाये गये. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में देश के कई राज्यों केरल, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, व अन्य राज्यों के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
शिविर में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे.
इस प्रशिक्षण शिविर में वही कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिन्हें प्रदेश मुख्यालय के द्वारा आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा. पत्र दिखाने के बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि नवादा और नालंदा के लोग होस्ट के भूमिका में होंगे. शिविर की सारी व्यवस्था भी नालंदा व नवादा जिला के कार्यकर्ताओं पर होगी.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बुद्धदेव चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, सत्यानंद दांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी, मो. कामरान, हिमांशु पटेल, जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह, सोनू कुशवाहा, पप्पू चौधरी, चंदन कुशवाहा, बिरजू राजवंशी, अरविंद वर्मा, राजेश कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, उमेश सिंह, मुसाफिर कुशवाहा, बालमुकुंद प्रसाद, महेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement