14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोग, गंदे पानी की आपूर्ति

बिहारशरीफ : शहर का वार्ड नंबर 04 उत्तरी-पश्चिमी इलाके में कृष्णा नगर, कटहल टोला, सोहसराय छिलका पर, पुरानी संगत, बीच बाजार, धोबी टोला तथा करूणाबाग मोहल्ला को मिलाकर बनाया गया है. लगभग 08 हजार आबादी वाले इस वार्ड में बुनियादी जरू रतों की गंभीर समस्या व्याप्त है. कही जलापूर्ति नल नही बिछाये गये है तो […]

बिहारशरीफ : शहर का वार्ड नंबर 04 उत्तरी-पश्चिमी इलाके में कृष्णा नगर, कटहल टोला, सोहसराय छिलका पर, पुरानी संगत, बीच बाजार, धोबी टोला तथा करूणाबाग मोहल्ला को मिलाकर बनाया गया है. लगभग 08 हजार आबादी वाले इस वार्ड में बुनियादी जरू रतों की गंभीर समस्या व्याप्त है.
कही जलापूर्ति नल नही बिछाये गये है तो कही पुराने नलों से लोग गंदा पानी पीने को मजबुर है. वार्ड के कृष्णा नगर, कटहल टोला में जलापूर्ति नलों का अभाव है. इससे मोहल्लेवासियों को पेयजल के लिए कुएं और चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ता है. गर्मी के दिनों में इन मोहल्लों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी प्रकार वार्ड के पुरानी संगत, बीच बाजार, करूणाबाग तथा धोबी टोला में जलापूर्ति नलों के पुराना रहने से उसमें जहां-तहां लिकेज आ गया है. इसके कारण जलापूर्ति नल में अक्सर नालों का गंदा पानी घरों में पहुंच जाता है.
इससे मोहल्लेवासियों को पेयजल की भारी किल्लत होती है. वार्ड के अधिकांश मोहल्लों में खुला नाला तथा गंदी नालियां परेशानी का सबब बनती है. गंदे नालों में मच्छरों के पनपने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वार्ड के कई हिस्सों में पक्की गलियों तथा नालियों का भी अभाव है. किसी भी मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वार्ड की मुख्य सड़कें तो ठीक-ठाक है, लेकिन कई गलियों में अब तक पीसीसी ढलाई भी नहीं की गयी है. विभागीय जानकारी के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. दूषित पानी पीने के कारण लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. पाइपों की हालत जर्जर है.
वार्ड नंबर 4 की पार्षद आरती देवी ने वार्ड की समस्याओं के संबंध में बताया कि इस बार सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जायेगा. मोहल्ले वासियों को हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. खुले नालों को ढंकने के लिए नगर निगम से अनुमति लिया जायेगा. जिन मोहल्लों में पुराने जलापूर्ति नल लगे हैं, उन्हें जल्दी बदलने का प्रयास किया जायेगा तथा जिन मोहल्लों में जलापूर्ति नल नहीं पहुंचाया गया है वहां प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति नल लगाया जायेगा. वे वार्ड के निवासियों की सभी समस्याओं के निदान के लिए पूरा प्रयास करेंगी. पेयजल की समस्या सबसे गंभीर है.
इसलिए इस पर सबसे पहले कार्य शुरू किया जायेगा. जिन नालियों तथा गलियों का पक्कीकरण अब तक नहीं किया गया है, उनके पक्कीकरण के लिए नगर निगम में प्रयास किया जायेगा. करूणाबाग, नाला पट्टी को सुदृढ़ बनाया जायेगा. इसे नगर निगम की योजनाओं की सूची में भी डाल दिया गया है. इसके अलावे वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने का प्रयास किया जायेगा. डोम टोली के निकट 10 सीट के सामुदायिक शौचालय बनाने की भी योजना है. मंगला कोल्डस्टोरेज के निकट एक पार्क भी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जगह की कमी के कारण कई योजनाओं को धरातल पर उतारना मुश्किल हो रहा है. कुछ जगहों पर जलापूर्ति केंद्र भी स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें