नालंदा : बिहार में महागठबंधन सरकार के शासनकाल के दौरान अपराध और भ्रष्टाचार केमामलों की संख्या में इजाफा होने का अारोप लगाते हुए भाजपा नेआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधाहै.भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादवने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार के मामलों के बावजूद मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार द्वारा बिहार में सुशासन का दावा करने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है.
EVM में छेड़छाड़ के मामले पर लालू ने किया AK का समर्थन, चारा घोटाले में SC के फैसले पर साधी चुप्पी
मालूम हाेकिनालंदामेंआज भाजपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता विस्तारक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकियागया. इसकार्यक्रम का उद्घाटन करनेके बादनंदकिशोर यादव नेयहबातेंकहीं. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवंजेलमें बंद सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन केबीचबातचीत का कथितऑडियो टेप वायरलहोनेऔर हालही में चाराघोटालामामलेमें सुप्रीम कोर्ट के लालू यादव के खिलाफ फैसले के बाद भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावरमुद्राअख्तियार किये हुए है. इसी कड़ी में आज नंदकिशोर यादव ने नीतीश कुमार के बिहार में सुशासन के दावे पर निशानासाधते हुए यह बयान दियाहै.
लालू प्रसाद को रावण कहा, तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर कोर्ट में दर्ज कराया मामला