पंचामृत से भगवान महावीर का किया गया महामस्तिकाभिषेक
Advertisement
जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
पंचामृत से भगवान महावीर का किया गया महामस्तिकाभिषेक बिहारशरीफ/सिलाव : जैन तीर्थ मंदिर कुंडलपुर में भगवान महावीर के जन्म दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव के पहले दिन रविवार को समारोह की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई. नई दिल्ली के प्रीत विहार से आये जैन श्रद्धालु सतेन्द्र कुमार एवं अंकित जैन ने ध्वजारोहण […]
बिहारशरीफ/सिलाव : जैन तीर्थ मंदिर कुंडलपुर में भगवान महावीर के जन्म दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव के पहले दिन रविवार को समारोह की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई. नई दिल्ली के प्रीत विहार से आये जैन श्रद्धालु सतेन्द्र कुमार एवं अंकित जैन ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद भगवान महावीर की भव्य महावीर रथयात्रा निकाली गयी. देश के विभिन्न हिस्सों से आये जैन श्रद्धालुओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. रथयात्रा कुंडलपुर जैन तीर्थ से निकलकर, नालंदा खंडहर एवं म्यूजियम तक गयी. इस दौरान रथयात्रा का स्वागत प्राचीन मंदिर के उपाध्यक्ष आरा के अजय कुमार जैन ने किया.
इस भव्य रथयात्रा में सूरत, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों जैन श्रद्धालु शामिल हुए. रथयात्राा का जगह-जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. रथयात्रा की वापसी के बाद विसर्जन कर भगवान महावीर के प्रतिभा को दस प्रकारसे अभिषेक किया गया. जल, नारियल का रस, दूध, दही, सविेषध, हरिद्रा, लाल चंदन, सफेद चंदन एवं पुष्पवृष्टि के साथ किया गया.
दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के पहले दिन कई विद्यालयों के बच्चों की रंगोली, पेंटिंग एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, मदर टेरेसा पावापूरी एवं कैम्ब्रिज स्कूल आदि के बच्चे शामिल हुए. इन सभी प्रतियोगिताओं सफल प्रतिभागियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ख्मेंहदी प्रतियोगिता का रिजल्ट :
प्रथम स्थान : तहरीम आसफा
द्वितीय स्थान : काशफा युनुस
तृतीय स्थान : समरीन फिरदौस
सभी सदर आलम सेकेंडरी स्कूल, कागजी मोहल्ला
पेंटिंग प्रतियोगिता का रिजल्ट :
प्रथम स्थान : सृष्टि मिश्रा
द्वितीय स्थान : रू फायदा
तृतीया स्थान : रितिक रौशन
रंगोली प्रतियोगिता का रिजल्ट :
प्रथम स्थान : सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल
द्वितीय स्थान : कैम्ब्रिज स्कूल, सिलाव
जूनियर वर्ग रंगोली प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान: सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, मोहनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement