बिहारशरीफ : बालू घाटों पर घटना के बाद छापेमारी में अब तक 15 बालू माफियाओं को दबोचा गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया है कि अब बालू घाटों पर होने वाली छापेमारी में खनन विभाग के अधिकारी को भी साथ रखा जायेगा. नालंदा जिले में कुछ वैध बालू घाटों की सूची 29 है.जिसमें 2 घाटों को पर्यावरण के दृष्टिकोण से बंद रखा गया है.
खनन विभाग द्वारा अधिकृत ठेकेदार बालू घाटों से बालू का उठाव कर बेचते हैं.वहीं इस कार्य में बालू घाटों के आसपास के दबंग लोग भी बालू घाटों के मुंशी से तालमेल कर बालू का उठाव किया करते हैं.करीब एक माह पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के सिंग्थू गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक मुंशी की हत्या गोली मार कर दी थी.पुलिस के अनुसार मुंशी की हत्या बालू उठाव को लेकर घटी थी.अभी पिछले दिनों जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत नदियौना गांव में अवैध बालू उठाव करने से इंकार करने पर बालू माफियाओं ने महादलित समुदाय से आने वाले दो मजदूर भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतकों की पहचान फागु मांझी और श्री मांझी के रूप में हुई है.खनन विभाग के इंस्पेक्टर महेश्वर पासवान ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त संख्या में स्टॉफ की व्यवस्था नहीं होने से कार्य में परेशानी आती है.नालंदा पुलिस द्वारा चलाये ऑपरेशन कासो के बाद बालू से संबंधित अपराध में पहले से गिरावट आयी है.पुलिस ने अपने इस अभियान के तहत पिछले 10 दिनों में 15 बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के साथ-साथ हथियार,जिंदा कारतूस व बालू से लगे वाहनों को जब्त किया है.पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात्रि चलाये अपने कासो अभियान के तहत जिले के कई बालू घाटों का औचक निरीक्षण 7 बालू माफियाओं की गिरफ्तारी की.
यहां बता दें कि जिले में जितने 29 वैध घाट हैं,वह सभी के सभी जिला मुख्यालय से काफी दूरी पर हैं.
जिले में इतने हैं वैध घाट
जीयर,इटौरा,तेतरावां,घोसरावां,सिंग्थू,कोरथू,मंडाछ,पकड़ी,उतरथू,सोनीयावां,पूरा,बरारी,चामंडी,दरियापुर,गंगा बिगहा,घोड़ा कटोरा,नानंद,पावाडीह,भगवानपुर,रानी सराय,साइड पर,मौलना बिगहा,करमू बिगहा,दीपनगर,सरमेरा,गुलनी व आंदी
पर्यावरण को लेकर दो बंद
सतउआ व परमानंदपुर