करेंट से राजमिस्त्री की मौत, जताया विरोध
Advertisement
करेंट से राजमिस्त्री की मौत, जताया विरोध
करेंट से राजमिस्त्री की मौत, जताया विरोध विभाग पर अनदेखी का लगाया आरोप करायपरसुराय : मकान निर्माण में लगे एक राजमिस्त्री की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के डोमन राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी कामेश्वर यादव का […]
विभाग पर अनदेखी का लगाया आरोप
करायपरसुराय : मकान निर्माण में लगे एक राजमिस्त्री की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के डोमन राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी कामेश्वर यादव का मकान निर्माण किया जा रहा था. जहां निर्माण कार्य में लगे सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजोपट्टी थाना क्षेत्र के बाजोपट्टी गांव निवासी सह राजमिस्त्री भूषण राय रविवार को जैसे ही कार्य करने के लिए दीवार पर
चढ़ा की ऊपर से झूल रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है. कहा जा रहा था कि विभाग की लापरवाही की वजह से हादसा हुई है.
घरों के पास से गुजरा है तार बना रहता हैं डर
रसलपुर गांव में राजमिस्त्री की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार,गणेश कुमार,सुजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गांव के दर्जनों घरों के ऊपर या पास से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिससे हमेशा ग्रामीणों में हादसा होने का डर समाया रहता है. विभाग को कई बार आवेदन देकर तार को हटाने व दुरुस्त करने की शिकायत किया जा चुका है. उसके बावजूद भी ना तो तार को हटाया गया और नहीं जर्जर व लुंजपुंज तार को दुरुस्त किया गया. बिजली विभाग के कर्मी की मनमानी और तानाशाही के कारण आज एक राजमिस्त्री को जान गवाना पड़ा. इसके पहले भी करेंट का झटका कई लोगों को भी लग चुका है.
हादसे के बाद भी कर्मियों की कुम्भकर्णी निंद्रा नहीं खुली और तार को नहीं हटाया गया तो बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी दिया.
विभाग का दावा, ग्रामीणों ने नहीं की शिकायत
राजमिस्त्री के मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों पर लगाये जा रहे आरोप पर करायपरसुराय इलेक्ट्रिक फीडर के जेई सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत विभाग को कभी नहीं प्राप्त हुई है. नहीं उक्त गांव में जर्जर तार है. फिर भी जांच कर समस्या को दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement