बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस को मूनलाइट अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के एक चिमनी भट्ठी के पास एक ऑल्टो कार से सात बोरे में बंद 200 एमएल के कुल 1425 देसी शराब से भरे पाउच को बरामद किया है.पुलिस ने कार से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. बरामद शराब झारखंड के हजारीबाग स्थित आनंद चौक से है.
उक्त बातों की जानकारी राजगीर के एसडीपीओ संजय कुमार ने दी.नालंदा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि जब्त अल्टो कार भी झारखंड से निबंधित है.मूनलाइट अभियान के दौरान नालंदा पुलिस द्वारा उक्त कार को चेकिंग के लिए नालंदा थाना पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया था.वाहन के चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोकने के बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उक्त स्थान पर पकड़ लिया.कार में बैठे लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये.राजगीर एसडीपीओ ने बताया कि इससे पूर्व भी नालंदा थानाध्यक्ष द्वारा मूनलाइट अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन शराब ढोने वाले वाहनों को जब्त किया है.
नालंदा थानाध्यक्ष प्रभा देवी को मूनलाइट अभियान में बेहतर कार्य करने को लेकर एक अलग से प्रशस्ति प्रत्र दिये जाने की घोषणा एसडीपीओ द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान की गयी.एसडीपीओ ने बताया कि इस सफलता में पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार,सच्चिदानंद राय,अमरेंद्र कुमार,योगेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.