विरोध. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
एकंगरसराय : एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित खगड़िया मोहल्ले के समीप एक मोटरसाइकिल ने पिरोजा गांव निवासी 50 वर्षीय राजनंदन प्रसाद उर्फ तोता को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने अचेतावस्था में इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर पिरोजा गांव के समीप सड़क पर टायर जला कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं. लेकिन आक्रोशित एवं प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पायी है. सडक जाम के कारण सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. धूप में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.