17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए सरकार तत्पर: शक्ति सिंह

तेल्हाड़ा को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के तेल्हाड़ा टांड़ पर ज्ञान ज्योति निकेतन स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसका उद्घाटन इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद एवं हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विधायक चंद्रसेन प्रसाद […]

तेल्हाड़ा को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास
एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के तेल्हाड़ा टांड़ पर ज्ञान ज्योति निकेतन स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसका उद्घाटन इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद एवं हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में सर्वांगीण विकास हो रहा है.
सात निश्चय योजा के तहत सब का विकास हो रहा है. तेल्हाड़ा को पर्यटक क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हिलसा विधायक सह राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा की पूजा पूरी दुनिया में होती है. सूबे की महागंठबंधन की सरकार छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला कर लाभान्वित कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित हाेंगे तभी समाज का विकास होगा. बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों एवं शिक्षकों को योगदान देना चाहिए. अभिभावकों एवं शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों को ज्ञान दें.
इस अवसर पर बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद यादव, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद मंडल, राजद नेता नवल यादव, जदयू नेता सतीश प्रसाद, संतोष प्रसाद, स्कूल के निदेशक सुबोध कुमार, एस.के. पांडेय, अवधेश गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने भी विचार व्यक्त किये. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें